सारंगढ़ । 19 नवंबर 2024 को देश के प्रथम महिला प्रधानमंत्री आयरन लेडी शहीद इंदिरा गाँधी के जन्म जयंती के दिन लोकप्रिय विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े , जिलाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी अरुण मालाकार, नपा अध्यक्ष श्रीमती सोनी अजय बंजारे, समस्त पार्षद एवं वरिष्ठ कांग्रेस जनों की उपस्थिति में वार्ड क्रमांक 8 के तुर्की तालाब में अध्यक्ष , पार्षद निधि से झूला की स्थापना की गई एवं इंदिरा गाँधी को श्रद्धांजलि दी गई। जिसमें युवा कांग्रेस,महिला कांग्रेस, NSUI एवं कांग्रेस के सभी प्रकोष्ठ के साथियों की उपस्थिति रही ।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण मालाकार ने कहा कि – देश की प्रियदर्शिनी इंदिरा गांधी का जन्म 19 नवंबर 1917 को उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में हुआ था । वह भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री थी और देश की राजनीति में उनका योगदान अभूतपूर्व रहा है । इंदिरा गांधी को आयरन लेडी के नाम से भी जाना जाता है । विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े ने इंदिरा जी के बचपन के यादों को दोहराया , जिंदगी भर तीन बंदरों के भ्रांति बुरा मत देखो, बुरा मत सुनो, बुरा मत कहो सिद्धांत को लेकर आगे बढ़ी । उनके नेतृत्व में ही भारत ने 1971 के भारत पाक युद्ध में विजय प्राप्त की और हरित क्रांति को आगे बढ़ाकर कृषि क्षेत्र में आत्म निर्भरता हासिल की । नपा अध्यक्ष श्रीमती सोनी अजय बंजारे ने कहा कि – इंदिरा जी के जन्म दिवस को भारत में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में भी मनाया जाता है ।इस दिन विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर उनके विचारों और योगदान को याद किया जाता है ।
Back to top button