Blog

अजमानी इंटरनेशनल स्कूल में पुलिस की पाठशाला का आयोजन।

लखीमपुर खीरी से शरीफ अंसारी की रिपोर्ट

लखीमपुर खीरी। पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में मंगलवार को क्षेत्राधिकारी सदर, रमेश कुमार तिवारी के नेतृत्व में अजमानी इंटरनेशनल स्कूल में ‘पुलिस की पाठशाला’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं को साइबर फ्रॉड के सम्बन्ध में जागरुक करते हुए साइबर फ्रॉड से बचने के उपाय बताए गए जैसे किसी अन्जान व्यक्ति से अपना ओटीपी शेयर न करें, किसी अंजान व्यक्ति द्वारा भेजे गए लिंक को ओपन न करें, अपना पिन पासवर्ड आदि किसी से शेयर न करें आदि। इसके बाद भी यदि किसी के साथ साइबर फ्रॉड होता है तो वह तत्काल साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 पर सम्पर्क कर अपनी शिकायत दर्ज कराये। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्राधिकारी सदर, श्री रमेश कुमार तिवारी, निरीक्षक राजा भैया, उ०नि० कृष्ण कुमार, हेड कांस्टेबल परीक्षित, हेड कांस्टेबल उमेश मिश्रा, थाना साइबर क्राइम एवं साइबर एक्सपर्ट मोहित बजाज उपस्थित रहे।

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button