छत्तीसगढ़सारंगढ़सारंगढ़ - बिलाईगढ़
श्री राम आदर्श महिला महाविद्यालय सारंगढ़ का NSS सात दिवसीय शिविर ग्राम छातादेई में – पांचवां दिन

सारंगढ़ से विजय कुर्रे की रिपोर्ट
आज श्री राम आदर्श महिला महाविद्यालय सारंगढ़ के NSS शिविर के पांचवे दिन पूरे छातादेई गांव के गली-मोहल्लों की सफाई की गई। इस अभियान में महाविद्यालय की NSS छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने का कार्य किया।
कार्यक्रम के सफल संचालन में कार्यक्रम अधिकारी श्री कमल कांत यादव, अनिकेत सिंह, मीना मैम, भारती यादव, ज्योति, अमीषा, अन्नपूर्णा, तरुणी और गोमती का योगदान सराहनीय रहा। उनके मार्गदर्शन में छात्राओं ने गली-मोहल्लों को स्वच्छ बनाने में पूरी मेहनत की और पर्यावरण संरक्षण के महत्व को समझा।
यह कार्यक्रम गांववासियों के बीच स्वच्छता का संदेश फैलाने में सफल रहा, और NSS की टीम की मेहनत ने गांव में एक नया उत्साह और स्वच्छता के प्रति जागरूकता का माहौल उत्पन्न किया।
Advertisements