Blog

लखीमपुर खीरी। गांव के दबंगो ने किया किशोरी को अपहरण, तहरीर देकर कार्यवाई की मांग।

Advertisements
लखीमपुर खीरी से अजय कुमार की रिपोर्टउत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर खीरी के थाना क्षेत्र खमरिया से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है आपको बताते चले कि पीड़ित व्यक्ति बुद्धा पुत्र छोटकन्ना निवासी समदहा थाना खमरिया जिला खीरी ने आज दिनांक 29/06/2024 को बताया कि कल दिनांक 28/06/2024 को लगभग सायंकाल 4:00 बजे दिन में मेरी पुत्री छोटकईया जिसकी उम्र 16 वर्ष है।खेत में शौच के लिए जा रही थी उसी समय गांव के दबंगो बदलू पुत्र राधेश्याम, सोनू पुत्र मनोहर, सोहित पुत्र दुजी निवासीगण उपरोक्त ने पहले से धाक लगाये बैठे थे मौका-ए-वारदात लड़की को जबरदस्ती चार पहिए गाड़ी मे उठा ले गए और जब विपक्षी लोगो के घर पर पूछताछ की तो इनके घर के लोगो ने काफी गंदी गंदी व भद्दी भद्दी गालियां देते हुए मारने पीटने लगे और विपक्षीयो के घर वालो ने अपने लड़के को भगा दिया जिससे लड़की का अभी तक कोई सुराग नही लगा और न ही पता चला है। विपक्षियो ने धमकाते हुए कहा की तुम मेरे लड़के का कुछ नही बिगाड़ पाओगे। पीड़ित ने दबंगो के खिलाफ स्थानीय पुलिस को नामजद तहरीर देकर घटनाक्रम को अवगत कराते हुए कार्यवाई की मांग की है।

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button