छत्तीसगढ़सारंगढ़सारंगढ़ - बिलाईगढ़

अशोका पब्लिक स्कूल में मनाया गया “एक वृक्ष माँ के नाम” एवं “सुंदरकांड” कार्यक्रम

स्थानीय अशोका पब्लिक स्कूल में आज दिनाँक-30/11/2024(शनिवार) को मातृछाया उपवन के अंतर्गत “एक वृक्ष माँ के नाम” एवं “सुंदरकांड पाठ” का कार्यक्रम आयोजित हुआ।जिसमें कथावाचक के रूप में आदरणीय श्री गोकुलानंद पटनायक जी (मानस मर्मज्ञ, तमनार) का शुभागमन हुआ था।कार्यक्रम का शुभारंभ सम्माननीय अतिथियों के द्वारा भारतमाता, भगवान श्री राम एवं छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र के समक्ष पूजा-अर्चना के साथ किया गया।पूजा अर्चना के पश्चात आदरणीय पटनायक जी को पुष्पगुच्छ भेंट करते हुए विद्यालय के सीईओ श्री संजय भूषण पाण्डेय, संचालक श्री अजेश अग्रवाल,संरक्षक श्री राजेश अग्रवाल एवं प्राचार्य श्री जे. मिश्रा जी के द्वारा स्वागत वंदन किया गया।आदरणीय श्री पटनायक जी के अगुवाई में समस्त आगंतुक अतिथियों, छात्रावासी छात्र-छात्राओं, शिक्षकगण एवं विद्यालय संचालन समिति के पदाधिकारियों के द्वारा वृक्षारोपण किया गया।जिसमें रुद्राक्ष, सफेद चंदन,नीम,पेपर लेमन आदि बहुमूल्य वृक्षों को पूरे विधि-विधान से मंत्रोच्चारण के साथ रोपित किया गया।ततपश्चात आदरणीय पटनायक जी के द्वारा रामकथा सुंदरकांड पाठ का सस्वर वाचन किया गया।अपने मनमोहक कथा शैली के माध्यम से श्री पटनायक जी ने अत्यंत मार्मिक ढंग से राम और भरत जी के प्रसंग के द्वारा भाईचारे की भावना को जीवंत समझाने का सफल प्रयास किया।श्री पटनायक जी के द्वारा समस्त बच्चों को हनुमान चालीसा व कथा वाचकों को सुंदरकांड के पुस्तक का वितरण किया गया।साथ ही संस्था के प्राचार्य महोदय को एक वाल्मीकि रामायण की पुस्तक भेंट किए।विद्यालय की ओर से समस्त श्रोता बंधुओं के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई थी।अंत में श्री महेंद्र अग्रवाल जी ने अपने उदबोधन के माध्यम से समस्त आगंतुक अतिथियों के प्रति आभार प्रदर्शन किया।इस शुभ अवसर पर श्री दीपक तिवारी जी,श्री प्रतीक तिवारी जी,श्री सचिन ठाकुर जी,श्री शत्रुघन जायसवाल जी,श्री मनबोध साहू जी,श्री किशन गुप्ता जी, श्रीमती अनुपमा केशरवानी जी,श्रीमती मधु अग्रवाल जी,श्री रवि तिवारी जी,श्री शिवपाल भगत जी,श्री दयानंद पटनायक जी,श्री लक्ष्मण बहिदार जी,श्री खेमराज नायक जी,श्री विश्वनाथ बहिदार जी,श्री राजकुमार छत्तर जी,श्री अरुण यादव जी,श्रीमती मनीषा मगहरिया जी एवं श्रीमती भव्या शुक्ला जी मंचासीन थे।

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button