Advertisement Carousel
क्रिकेटखेल

वर्ल्ड कप की तैयारी तेज: भारत खेलेगा बड़ी सीरीज, नोट कर लें मैच की तारीख और समय

Ad

नई दिल्ली
साउथ अफ्रीका से 3-1 से टी20 सीरीज जीतकर भारत ने 2025 का अंत किया। यह साल टीम इंडिया के लिए टी20 क्रिकेट में काफी शानदार रहा। इस साल टीम इंडिया एक भी सीरीज नहीं हारी। इस विनिंग स्ट्रीक के साथ भारत अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में भी कदम रखना चाहेगा। हालांकि इससे पहले उनके सामने न्यूजीलैंड की मुश्किल चुनौती होगी। यह टी20 वर्ल्ड कप से पहले खिलाड़ियों को आजमाने, कॉम्बिनेशन सेट करने का सूर्या ब्रिगेड के पास आखिरी मौका होगा। आईए एक नजर इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड 2026 दौरे के शेड्यूल, मैच टाइमिंग और अन्य जानकारियों पर एक नजर डालते हैं-

Advertisements

न्यूजीलैंड के भारत दौरे का आगाज 11 जनवरी से तीन मैच की वनडे सीरीज के साथ होगा। इस सीरीज में फैंस को एक बार फिर रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे स्टार खिलाड़ी देखने को मिलेंगे। इसके बाद भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैच की टी20 सीरीज खेलेगा। न्यूजीलैंड का भारत दौरा 31 जनवरी को खत्म होगा, फिर एक हफ्ते के रेस्ट के बाद दोनों टीमें टी20 वर्ल्ड कप 2026 में अपने-अपने अभियान का आगाज करेगी।

Advertisements

IND vs NZ ODI सीरीज शेड्यूल-
पहला वनडे: 11 जनवरी, 2026 (रविवार) – कोटंबी स्टेडियम, वडोदरा – दोपहर 1:30 बजे (IST)
दूसरा वनडे: 14 जनवरी, 2026 (बुधवार) – निरंजन शाह स्टेडियम, राजकोट – दोपहर 1:30 बजे (IST)
तीसरा वनडे: 18 जनवरी, 2026 (रविवार) – होलकर क्रिकेट स्टेडियम, इंदौर – दोपहर 1:30 बजे (IST)

IND vs NZ टी20 सीरीज शेड्यूल-
पहला T20I मैच- 21 जनवरी को नागपुर में, शाम 7 बजे से
दूसरा T20I मैच- 23 जनवरी को रायपुर में, शाम 7 बजे से
तीसरा T20I मैच- 25 जनवरी को गुवाहाटी में, शाम 7 बजे से
चौथा T20I मैच- 28 जनवरी को विशाखापत्तनम में, शाम 7 बजे से
पांचवां और आखिरी T20I मैच- 31 जनवरी को तिरुवनंतपुरम में, शाम 7 बजे से

 

Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button