छत्तीसगढ़

नकली पुलिस बनकर लूटपाट कर रहे 5 आरोपी गिरफ्तार, कटघोरा पुलिस ने भेजा जेल

कोरबा से वर्षा चौहान की रिपोर्ट

कटघोरा: कटघोरा थाना क्षेत्र के ढेलवाडीह बायपास मार्ग पर नकली पुलिस बनकर लूटपाट कर रहे 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इनमें से चार आरोपी SECL के अधिकारी और कर्मचारी हैं। यह घटना 14 सितंबर की रात 3 से 4 बजे के बीच की है, जब इन लोगों ने ट्रक ड्राइवर को धमकाकर उससे नकदी और मोबाइल छीन लिया।

घटना का विवरण:

प्रार्थी अफसर अंसारी के ट्रक ड्राइवर हार्दिक अंसारी ने कटघोरा थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के अनुसार, वह ट्रक क्रमांक CG12 BJ 6068 में रायपुर से चावल लोड कर बिहार जा रहे थे। ढेलवाडीह बायपास पर एक बोलेरो वाहन में सवार पांच लोग आए और खुद को टीआई और पुलिस बताकर उनसे ट्रक के कागजात मांगे। सभी कागजात दिखाने के बावजूद आरोपियों ने हार्दिक को गाड़ी से बाहर खींच लिया और उससे 2000 रुपये नगद और मोबाइल छीन लिया।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई:

घटना की जानकारी मिलते ही कटघोरा पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा वर्मा और एसडीओपी पंकज ठाकुर के मार्गदर्शन में कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने आरोपियों पर अपराध पंजीबद्ध कर उन्हें माननीय न्यायालय में पेश किया।

गिरफ्तार आरोपी:

1. मुकेश केशरवानी (36 वर्ष) निवासी केरा रोड, थाना शिवरीनारायण, जिला जांजगीर चांपा
2. अभिषेक मीणा (26 वर्ष) निवासी आदर्श नगर जयपुर, थाना सांगानेर, जिला जयपुर, राजस्थान
3. विकास मीणा (28 वर्ष) निवासी सनसिटी, सीकर, जयपुर, राजस्थान
4. दिलीप कुमार यादव (25 वर्ष) निवासी सिंघाली बस्ती, थाना बांकीमोंगरा, कोरबा
5. हरप्रसाद पटेल (27 वर्ष) निवासी बलगी, थाना बांकीमोंगरा, कोरबा

आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से अन्य नकली पुलिस बनकर वसूली करने वालों को कड़ा संदेश गया है।

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button