Advertisement Carousel
Blog

रतनपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 225 लीटर महुआ शराब जप्त, महिला कोचिया गिरफ्तार

Ad

Advertisements

बिलासपुर

Advertisements

रतनपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 225 लीटर महुआ शराब जप्त, महिला कोचिया गिरफ्तार

नववर्ष में अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ रतनपुर पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में रतनपुर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 225 लीटर कच्ची महुआ शराब, जिसकी कीमत लगभग 45 हजार रुपये बताई गई है, जप्त की है। इस मामले में एक महिला कोचिया को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

Advertisements


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह के निर्देश पर जिले में अवैध शराब एवं नशे के कारोबार पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अर्चना झा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोटा नुपूर उपाध्याय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रतनपुर निरीक्षक निलेश पाण्डेय के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर कार्रवाई की गई।
11 जनवरी 2026 को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम जाली निवासी रामलल्ली मरकाम अपने घर के आंगन में भारी मात्रा में कच्ची महुआ शराब बिक्री के लिए रखी हुई है। सूचना पर पुलिस टीम ने तत्काल रेड कार्रवाई करते हुए आरोपी महिला के घर के आंगन से 225 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त की।
इसके अलावा आरोपी के निशानदेही पर तालाब किनारे रखे गए करीब 20–25 डिब्बों में भरे पास को भी निकालकर नष्ट किया गया, वहीं करीब 120 प्लास्टिक के खाली डिब्बों को भी नष्ट किया गया।
गिरफ्तार आरोपी  रामलल्ली मरकाम (30 वर्ष) निवासी ग्राम जाली, थाना रतनपुर के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
इस कार्रवाई में निरीक्षक निलेश पाण्डेय, सउनि नरेश गर्ग, प्रधान आरक्षक बलदेव सिंह, दिनेश कांत, आरक्षक देवानंद, आकाश डोंगरे एवं महिला आरक्षक अनिषा कश्यप का विशेष योगदान रहा।

Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button