दिनांक- 08.05.2024 को अमित शाह गृह मन्त्री भारत सरकार के प्रस्तावित जनसभा कार्यक्रम स्थल जीआईसी ग्राउण्ड के दृष्टिगत यातायात एडवाइजरी खीरी।
अफजल अली लखीमपुर खीरी जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
लखीमपुर खीरी में अमित शाह गृहमन्त्री भारत सरकार का दिनांक- 08.05.2024 को समय 12.35 बजे लखीमपुर खीरी के जीआईसी ग्राउण्ड में एक जनसभा को सम्बोधित किये जाने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। गृहमन्त्री भारत सरकार के उक्त कार्यक्रम के दृष्टिगत कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराये जाने तथा जनपद लखीमपुर खीरी शहर क्षेत्र में यातायात व्यवस्था के सुगम संचालन व यातायात प्रबंधन के दृष्टिगत शहर क्षेत्र में कुल पार्किंग स्थल-पांच डायवर्जन-चार, बैरियर-पांच, यातायात मोबाइल पार्टी-दो व अन्य यातायात व्यवस्था डियूटी के साथ-साथ व्यापक यातायात प्रबंधन किया गया है जिनका विवरण निम्नवत है। पार्किंगः- एक- राजापुर चौराहे से खीरी रोड पर लगभग तीन सौ मीटर आगे कृष्ण कुन्ज कालोनी गेट के सामने खाली प्लाटिंग/ मैदान-रामापुर, खीरी कस्बा, ओयल, गोला, बेहजम दिशाओं से आने वाली बसें राजापुर चौराहे से सौजन्या तिराहे पर सवारियों/ कार्यकर्ताओं को उतारकर वापस उक्त पार्किंग में वाहन पार्क करेंगे । इसी प्रकार शारदानगर, पलिया, निघासन दिशा से जनसभा में आने वाली बसें सैंधरी बाईपास, बरगद तिराहा होते हुए राजापुर चौराहे से सौजन्या तिराहे पर पर सवारियों/ कार्यकर्ताओं को उतारकर खीरी रोड पर स्थित उक्त पार्किंग में वाहन पार्क करेंगे। पार्किंगः- दो- राजकीय आईटीआई कालेज राजापुर। रामापुर, खीरी कस्बा, ओयल, गोला, बेहजम दिशाओं से आने वाले छोटे चार पहिया/ दो पहिया वाहन राजकीय आईटीआई कालेज राजापुर में पार्क होंगे। पार्किंगः- तीन- पुराना एसपी बंगलाः- निघासन, शारदानगर व पलिया की ओर से आने वाले छोटे चार पहिया(मिनी बसें) / दो पहिया वाहन मेला मैदान, इमली तिराहा होते हुए पुराना एसपी बंगला में पार्क कराये जायेंगे । पार्किंगः- चार-बिलोबी हालः-पुराना एसपी बंग्ला पार्किंग भर जाने पर छोटे चार पहिया वाहन विलोबी हाल मैदान में पार्क कराये जायेंगे । पार्किंगः- पांच- VVIP / रिजर्व पार्किंग विकास भवनः। वीवीआईपी वाहनों की पार्किंग हेतु आवश्यकता पड़ने पर विकास भवन परिसर रिजर्व रहेगा । रूट डायवर्जन एक- प्रथम डायवर्जन राजापुर चौराहाः-राजापुर से शहर की तरफ आने वाले वाहन रामापुर दुसड़का तिराहा से सलेमपुर कोन, नौरंगाबाद चौराहा, शाहपुरा कोठी चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जायेंगे । दो – द्वितीय डायवर्जन सौजन्या तिराहाः-सौजन्या तिराहा से गुरुगोविन्द सिंह चौक तक सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन निषेध रहेगा । सौजन्या तिराहा से समस्त वाहनों को डीसी रोड पर डायवर्ट करते हुए उनके गनतव्य स्थान पर भेजा जायेगा । साथ ही साथ सौजन्या तिराहा से डीसी रोड पर वाहन पार्क न हो इसके लिए यातायात पुलिस की डियूटी लगायी गयी है । तीन- तृतीय डायवर्जन गुरुगोविन्द चौकः- गुरुगोविन्द सिंह चौक से सौजन्या तिराहा तक सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन निषेध रहेगा। गुरुगोविन्द सिंह चौक से समस्त वाहनों को अस्पताल तिराहा/ जेल रोड व धर्मशाला की तरफ डायवर्ट करते हुए उनके गनतव्य स्थान के लिए भेजा जायेगा । साथ ही साथ गुरुगोविन्द सिंह चौक से लोहिया भवन तक रोड पर वाहन पार्क न हो इसके लिए यातायात पुलिस की डियूटी लगायी गयी है ।चार- चतुर्थ डायवर्जन सैंधरी मोड़ः-शारदानगर, पलिया, निघासन की ओर से आने वाले बड़े/ कामर्शियल वाहन सैंधरी मोड़ बाईपास से बरगद तिराहा, एलआरपी रोड होते हुए अपने गन्तव्य स्थान को जाने के लिए डायवर्ट किये जायेंगे ।एक बैरियर-1- राजापुर चौराहाः। प्रथम बैरियर राजापुर चौराहे पर ई- रिक्शा/ आटो, मैजिक तथा अन्य नो इण्ट्री में प्रतिबंधित कामर्शियल वाहनों को राजापुर चौराहे से सौजन्या की तरफ जाने से रोकने के लिए लगाया गया है। दो- बैरियर-दो- सौजन्या तिराहाः- द्वितीय बैरियर सौजन्या तिराहा पर राजापुर चौराहे की तरफ से आने वाले वाहनों को डीसी रोड पर डायवर्ट करते हुए अपने गन्तव्य स्थान को भेजने जाने हेतु लगाया गया है । तीन- बैरियर-तीन- हीरालाल धर्मशालाः- तृतीय बैरियर हीरालाल धर्मशाला पर ई-रिक्शा/ आटो का आवागमन गुरुगोविन्द चौक की तरफ प्रतिबंधित करने के लिए लगाया गया है।ई-रिक्शा को सदर चौराहा की तरफ डायवर्ट करते हुए उनके गनतव्य स्थान की तरफ भेजा जायेगा । चार- बैरियर-चार- गुरुगोविन्द सिंह चौक- चतुर्थ बैरियर गुरु गोविन्द सिंह चौक पर समस्त वाहनों के आवागमन को सौजन्या चौक की ओर प्रतिबंधित करने के लिए लगाया गया है । पांच- बैरियर-पांच-डानबास्को नहर पुलिया- पंचम बैरियर डानबास्को नहर पुलिया पर आमजनमानस के द्वारा वाहन चलाते समय यातयात नियमों का पालन करते हुए अपने वाहनों के संचालन को नहर पटरी पर गलत दिशा में न चलाकर सही दिशा में चलाने हेतु लगाया गया है जिससे कुशल यातायात संचालन हो सके। आटो रिक्शा प्रतिबंधन 1- प्रातः 10.00 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक राजापुर से सौजन्या की ओर आटो/ बैट्री रिक्शा पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा । 2- प्रातः 10.00 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक हीरालाल धर्मशाला से रोडवेज तथा सदर चौराहे की ओर आटो/ बैट्री रिक्शा प्रतिबंधित रहेगा । परिवहन निगम की बसों का संचालन। 1-ऐरा, धौरहरा, रुपईडिहा, लहरपुर मार्ग की बसें राजापुर चौराहा से संचालित की जायेंगी। 2-गोला, शाहजहांपुर, बरेली, सीतापुर एवं लखनऊ मार्ग की बसे एलआरपी चौराहा से संचालित की जायेंगी। आवश्यक यातायात निर्देश। 1- परिवहन निगम की सभी बसें प्रातः 10.00 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक एलआरपी व राजापुर तक ही आयेंगी शहर के अन्दर सभी बसों का प्रवेश निषेध रहेगा । 2- स्कूली बच्चों के वाहन राजापुर से सौजन्या तिराहा, डीसी रोड होते हुए अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे। यातायात व्यवस्था के सुगम संचालन हेतु 02 यातायात मोबाइल टीम व एक टो क्रेन मय चालक निरन्तर शहर में भ्रमणशील रहेंगी जो शहर के मार्गों पर अवैध तरीके से पार्क हुए वाहनों को हटवाते हुए कुशल यातायात व्यवस्था संचालन सुनिश्चित करेंगे। आम जनमानस से अनुरोध है कि उक्त कार्यक्रम के दौरान यातायात व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग प्रदान करें । यातायात सम्बन्धी किसी भी सहायता के लिए यातायात पुलिस नियन्त्रण कक्ष के मो0 नं0- 9454844045 पर किसी भी समय सम्पर्क किया जा सकता है । शेष जनपदीय यातायात व्यवस्था पूर्ववत लागू रहेगी ।
दिनांक- 08.05.2024 को अमित शाह गृह मन्त्री भारत सरकार के प्रस्तावित जनसभा कार्यक्रम स्थल जीआईसी ग्राउण्ड के दृष्टिगत यातायात एडवाइजरी खीरी
Advertisements
Leave a comment
Leave a comment