छत्तीसगढ़रायपुरसरायपाली

कुलपति प्रोफेसर सच्चिदानंद शुक्ल व संचालक शिक्षा प्रोफेसर आगसे ने किया ITEP  पुस्तक का विमोचन

लक्ष्मीनारायण लहरे की रिपोर्ट

Advertisements

सरायपाली/रायपुर । अध्यापक शिक्षण संस्थान,पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के शिक्षकों के लेखन एवं संपादित ITEP कोर्स के पाठ्यक्रम  चाइल्ड डेवलपमेंट  एंड एजुकेशनल साइकोलॉजी की पुस्तक  का विमोचन पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलपति एवं शिक्षा विभाग के संचालक ने ITEP के सभी छात्र-छात्राओं एवं विश्वविद्यालय के सभी शिक्षकों के समक्ष किया।

Advertisements
Advertisements

विश्वविद्यालय में ITEP के  नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं  का इंडक्शन कार्यक्रम एवं पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर शुक्ल जी नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं एवं पुस्तक के सभी लेखन को शुभ आशीर्वाद दिए  एवं छात्र-छात्राओं को सदैव आगे बढ़ाने की सलाह दी तथा लेखकों को बच्चों के लिए इस तरह की पुस्तक लिखने हेतु प्रोत्साहित किये साथ ही साथ शिक्षा विभाग के संचालक प्रोफेसर आगासे जी ने भी आशीर्वाद के साथ इस तरह से पुस्तक लेखन हेतु प्रयास किया जाता रहना चाहिए। पुस्तक के लेखक डॉ.हेमंत खटकर ने कहा कि यह कोर्स नया है इस कोर्स के लिए बाजार में आसानी से पुस्तक उपलब्ध नहीं हो पाते जिसके कारण   बच्चों को पढ़ाई करने में बहुत सारे समस्याओं का सामना करना पड़ता है इस समस्या को देखते हुए हम सभी शिक्षकों ने छात्र छात्राओं  की सुविधा  के लिए इस पुस्तक का लेखन किया है आगे भी इस कोर्स से संबंधित पुस्तकों का लेखन किया जाता रहेगा यह  हमारे लिए सौभाग्य की बात है यह कोर्स भारत के आईआईटी, एनआईटी,केंद्रीय विश्वविद्यालय, राजकीय विश्वविद्यालय एवं देश के बड़े  महाविद्यालय को इस कोर्स को चलने का NCET के द्वारा  मान्यता दिया गया है जिसमें छत्तीसगढ़ से इकलौता पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय है ।
इस नव प्रवेशित छात्र छात्राओं का इंडक्शन कार्यक्रम एवं पुस्तक विमोचन के समय  पुस्तक के लेखक डॉ.हेमंत खटकर,डाॅ. रेणुका शर्मा, डॉ.धीरज शर्मा डॉ. मधु अग्रवाल डॉ.नाजिया केसर, योगराज साहू साक्षी दुबे एवं ITEP  के सभी छात्र-छात्राओं के साथ विश्वविद्यालय,शिक्षा विभाग के सभी शिक्षक उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button