उत्तर प्रदेशलखीमपुर खीरी

ग्रामीणों ने लगाये मानक बिहीन इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य कराए जाने के आरोप

लखीमपुर खीरी से शरीफ अंसारी की रिपोर्ट

Advertisements

लखीमपुर खीरी। नकहा ब्लॉक की ग्राम पंचायत बेल खुर्द के मजरा गांव सिरसी में प्रधान और  सचिव मिलकर सरकार की योजनाओं को पलीता लगाने से बाज नहीं आ रहे है नकहा विकास खंड के ग्राम पंचायत बेलखुर्द मजरा सिरसी गांव में लाखों रुपए की लागत से करीब सौ मीटर से ज्यादा इंटरलॉकिंग रोड का निर्माण ग्राम प्रधान द्वारा कराया जा रहा है।

Advertisements
Advertisements

यह कार्य पंचायत मित्रद्वारा ठेकेदारीप्रथा से कराये जाने के आरोप लगाए जा रहे है पंचायत मित्र ठेकेदारी करते देखे जा सकते है  जिसमें हर स्तर पर मानको  की अनदेखी की जा रही हैं खुलेआम धाधली कर सरकारी पैसों का दुरुपयोग किया जा रहा है वही पंचायत सचिव से लेकर ब्लॉक के जिम्मेदार अधिकारी इसको लेकर लापरवाह बने हुए है इतना ही नहीं  हैंड पंप सालों से बंद पड़े हैं ग्रामीण लोग को पानी की सुविधा उपलब्ध नहीं हो रहा है रिबोर और मरम्मत का लाखों रुपया निकाल लिया गया है जबकि हकीकत कुछ और वया कर रही हैं ग्राम पंचायत बेल खुर्द के मजरा गांव सिरसी में इंटरलॉकिंग रोड के निर्माण में बनाई जा रही फाउंडेशन में खुलेआम पीला इंटों का प्रयोग किया जा रहा है और जुडाई में भी भारी मात्रा में   बालू का प्रयोग किया जा रहा है और इंटरलॉकिंग रोड के नीचे मिट्टी और पोला ईंटों की गिट्टी की कुटाई कराई जा रही है जो मांनको  के साथ खिलवाड़ है कुल मिलाकर उक़त गांव में बन रहे इंटरलॉकिंग रोड के निर्माण में हर स्तर पर मानक विहीन कार्य कार्य कराकर बड़ी धांधली की जा रही है और सरकारी पैसों का दुरुपयोग किया जा रहा है  और निर्माण कार्य की मॉनिटरिंग नहीं की जा रही है परिणाम स्वरूप इंटरलॉकिंग रोड के निर्माणकार्य शासन की मशा के बिल्कुल विपरीत है फिर भी कोई कार्यवाही नहीं की जा रही कुल मिलाकर मानकों की दुहाई देने वाले नकहा ब्लाक के अधिकारी इसमामले पर जानबूझकर अनजान बने हुए हैं जैसे उन्हें कुछ मालूम ही नहीं है  अब देखना यह है होगा की मामले में कोई कार्यवाही की जाती है या ऐसे ही मामले को टाल दिया जाएगा खंड विकास अधिकारी नकहां ब्लॉक से लेकर जिले के उच्च अधिकारी कौन सी करवाई करते हैं या फिर प्रधान के संरक्षण मे सचिव से साठ गाँठ करके पंचायत मित्र ठेकेदारी करते रहेंगे.
फिहल मामला जांच का विषय बना है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button