firstchhattisgarhnews

Advertisements

ग्राम प्रधानों के साथ बैठक करते प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र कुमार ने कहा बिना अनुमति पत्र निराश्रित गोवंश को गौशाला न ले जायें

FIRST CHHATTISGARH NEWS
2 Min Read

अफज़ल अली लखीमपुर खीरी जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

लखीमपुर खीरी जनपद के थाना ईसानगर प्रभारी निरीक्षक ने ग्राम प्रधानों के साथ बैठक कर निराश्रित गोवंश के समायोजन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस दौरान क्षेत्र के ग्राम प्रधान व अन्य सम्मानित लोग मौजूद रहे। जानकारी अनुसार बता दें मंगलवार को ग्राम प्रधानों के साथ थाना ईसानगर प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र कुमार ने बैठक करते हुए कहा कि निराश्रित गोवंश को एक स्थान से दूसरे स्थान या गौशाला में ले जाने के लिए एसडीएम व बीडीओ की अनुमति पत्र लेना जरूरी है, साथ ही पुलिस को भी सूचित करके ले जाया जा सकेगा।ll अक्सर देखा गया है कि गोवंश को एक स्थान से दूसरे स्थान या गौशाला ले जाते समय विवाद की स्थिति उत्पन्न हो जाती है कुछ लोग बिना अनुमति व बगैर पुलिस सूचना के जानवरों को गौशाला ले जाते है ऐसे मे गौशाला मे पशुओं के समायोजन में काफी दिक्कत आती है। साथ ही विवाद की स्थिति पैदा हो जाती है । प्रभारी निरीक्षक ने गांव सिरसी व लौकाही, मल्लापुर , महरिया में गोवंश की छोड़ने पर विवादों का उदाहरण दिया। उन्होने गैर जनपद वाहनों से गोवंश को ले जाने के लिए अनुमति पत्र होना आवश्यक बताया। बिना अनुमति पत्र व सूचना के गोवंश को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने पर कड़ी कार्यवाही की बात कही । इस दौरान क्षेत्र के ग्राम प्रधान व क्षेत्र के सम्मानित लोग इस बैठक में मौजूद रहे।

Share this Article
Leave a comment