लक्ष्मी नारायण लहरे की रिपोर्ट
सारंगढ़ । छत्तीसगढ़ क्रांतिकारी शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष लैलून कुमार भारद्वाज , जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार महेश , ब्लाक अध्यक्ष विमल कुमार अजगल्ले , प्रांतीय पदाधिकारी रामशरण भारद्वाज, हुतेन्द्र साहू , नरसिंह श्रीवास , वीरेन्द्र जोल्हे तथा महिला पदाधिकारियों के संयुक्त नेतृत्व में नवपदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती विभावरी ठाकुर को डीईओ बनने पर उनके कार्यालय में गुलदस्ता भेंट कर हार्दिक अभिनंदन कर स्वागत किया गया ।
साथ ही विभिन्न समस्याओं को भी अवगत कराया गया। प्रमुख समस्याओं में आगामी अर्धवार्षिक परीक्षा समय सारणी , परीक्षा केंद्र पर 5 वी , 8 वीं के बच्चों को लाने ले जाने , वरिष्ठता सूची सुधार , शीतकालीन अवकाश पर दिए गए कार्य के साथ अवकाश दिनों पर ड्यूटी नहीं कराने पर निवेदन किया गया ।
उक्त समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुए डीईओ मैडम ने सभी समस्याओं को निराकरण करने का आश्वासन दी। और शिक्षकों के हित में निरंतर सहयोग देते हुए विद्यालय हित में शिक्षकों को तत्पर आगे आकर जिला में शिक्षा के स्तर को सभी के सहयोग से आगे बढ़ाने की बात कही। तथा स्कूल भवन की साफ सफाई तथा शौचालय की साफ सफाई विशेष रूप से होनी चाहिए और शाला परिसर स्वच्छ हो, इस बात को ध्यान देने की बात सभी शिक्षकों को कही गई।
नए जिला शिक्षा अधिकारी ठाकुर मैडम जी की स्वागत के लिए शाम को डीईओ कार्यालय के सामने मेला जैसे भीड़ रहा व शिक्षकों का जमावड़ा रहा । तथा शिक्षक / शिक्षिकाओं के चेहरों पर खुशी झलक रही थी। तथा विभिन्न संगठनों के नेतृत्वकर्ता अपने अपने टीम के साथ डीईओ का स्वागत किये।
छत्तीसगढ़ क्रांतिकारी शिक्षक संघ के प्रमुख पदाधिकारियों में अभिनव नारंग , हेमंत साहू , श्रीमती उषा बंजारे , श्रीमती मीना जांगड़े , श्रीमती दीपक महेश,श्रीमती सगुन महिलाने, श्रीमती सोमप्रभा अनंत , श्रीमती सोनिया सारथी , श्रीमती उर्मिला अजगल्ले , कौशल राठिया , महंगू दास भारद्वाज , मोहन लाल जांगड़े , सुकलाल मिरी, टेक लाल सोनी, दीनदयाल महेश , कला राम जोल्हे ,रोहित लक्षमे , भूपेंद्र जांगड़े , राजकुमार जांगड़े , विशेषर खरे , पुरुषोत्तम महिलांगे , रमेश भारती, कन्हैया लहरे, विनोद महेश, सतीस जांगड़े , आनंद कुर्रे, उज्जैन मनहर सहित बड़ी संख्या में संघ के पदाधिकारी उपस्थित रहे। उक्ताशय की जानकारी संघ के जिला सचिव एम डी भारद्वाज द्वारा दी गई।