बरमकेला सहकारी समिति कार्यालय में दिनदहाड़े चल रही शराब पार्टी, प्रबंधक और पुलिस की लापरवाही उजागर
बरमकेला के धान खरीदी केंद्र में शराबखोरी का शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां शासकीय सेवा सहकारी समिति कार्यालय, जहां किसानों के धान खरीदी का कार्य होता है, अब शराबखोरी का अड्डा बन चुका है। दिनदहाड़े कार्यालय में शराब की खाली बोतलें और बिखरी हुई शराब की शीशियां, सरकारी कार्यालय की गरिमा को ठेस पहुंचा रही हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस केंद्र में शराब पीने का सिलसिला रोज चल रहा है, लेकिन समिति प्रबंधक और बरमकेला पुलिस की लापरवाही के चलते कोई सख्त कार्रवाई नहीं की जा रही। शराब की इन हरकतों से किसान भी परेशान हैं, जो अपनी उपज बेचने के लिए यहां आते हैं और कार्यालय के वातावरण में फैली शराब की गंध से असहज महसूस करते हैं।
बरमकेला की जनता ने इस मामले में प्रशासन से हस्तक्षेप की मांग की है, ताकि ऐसे गैर जिम्मेदाराना कृत्यों पर रोक लगाई जा सके और धान खरीदी केंद्र अपनी मूल जिम्मेदारियों पर ध्यान केंद्रित कर सके। मामले की गंभीरता को देखते हुए लोगों ने उच्च अधिकारियों से इस मामले की जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।