मैहर – मामला ईंट भट्ठे पर ईंट बनाने को लेकर रुपए के लेन देन का है। आपको बता दें कौशलेंद्र प्रजापति पिता चुन्नी लाल प्रजापति निवासी इटारसी मजला पुरम द्वारा मैहर ग्राम पंचायत पिपराकला निवासी
रमेश रवि पिता कुंजी लाल रवि को ईंट भट्ठे में ईंट बनाने के लिए रूपये 26500 रुपए एडवांस दिया गया जिसकी विधिवत स्टांप नोटरी के साथ लिखा-पढ़ी है। रमेश रवि पिता कुंजीलाल रवि द्वारा रुपए लेने के बाद न तो ईंट भट्ठे पर ईंट बनाने आया और न ही एडवांस लिया रुपया वापस किया कौशलेंद्र प्रजापति ने जब भी अपने द्वारा दिए रुपए रमेश रवि से मांगा तो रमेश रवि ने जवाब में कहा नहीं देंगे जो करते बने कर लेना इसी विषय को लेकर कौशलेंद्र प्रजापति ने मैहर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पहुंचकर पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर अग्रवाल जी के नाम आवेदन देकर न्याय के लिए गुहार लगाई व अपने द्वारा रमेश रवि को दिए गए रुपए को वापस लेने के लिए आवेदन दिया।