firstchhattisgarhnews

Advertisements

सारंगढ़ और बरमकेला में हुआ ब्लॉक स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ

FIRST CHHATTISGARH NEWS
3 Min Read
Advertisements

सारंगढ़ बिलाईगढ़, सारंगढ़ के खेलभांठा मैदान और बरमकेला के मिनी स्टेडियम में विकासखंड स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। सारंगढ़ में बिहान समूह और ग्रामीण महिलाओं ने उत्साह के साथ वेटलिफ्टिंग और अन्य खेल में शामिल हुए, वहीं स्कूल और कॉलेज के छात्राओं ने सभी खेल में हिस्सा लिया। इस खेल प्रतियोगिता में 9 से 18 आयु वर्ग की एवं 18 से 35 आयु वर्ग की बालिकाएं और महिलाएं सम्मिलित हुई। महिला वर्ग के इस एथलेटिक्स में तवाफेंक, खोखो, फुटबाल, वालीबाल, बास्केटबाल, बैडमिंटन, वेटलिफ्टिंग, रस्साकशी, कुश्ती, हॉकी 100 मीटर और 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता किया गया। 

सारंगढ़ में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि डिप्टी कलेक्टर द्वय मधु गबेल और शिक्षा शर्मा के द्वारा शुभारंभ छत्तीसगढ़ महतारी का आरती उतार और राजकीय गीत के साथ किया गया। 100 मीटर दौड़ को डिप्टी कलेक्टर मधु के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। अतिथियों ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। 

 डिप्टी कलेक्टर मधु ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस टूर्नामेंट का उद्देश्य नगर के और क्षेत्र के गांवों में खेल के प्रति रुचि बढ़ाना तथा छुपी हुई प्रतिभाओं को उभारना है। इस तरह के आयोजन से क्षेत्र में महिलाओं को खेल के प्रति रुचि तथा उत्साह तो बढ़ेगा ही साथ ही वे सभी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी खेलने के लिए प्रोत्साहित होंगे। डिप्टी कलेक्टर शिक्षा शर्मा ने कहा कि खिलाड़ियों को शारीरिक रूप से चुस्त दुरुस्त रहना जरूरी है। खेल में एकाग्रता, साहस और टीम भावना से कार्य करने में मदद मिलती है। इस प्रतियोगिता में सभी खिलाड़ी खेल भावना से खेलते हुए अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे। सभी खिलाड़ियों को शुभकामना एवं बधाई। वरिष्ठ पत्रकार भरत अग्रवाल ने कहा कि खेल, खेलभावना से खेली जाए, खेल में प्रतिस्पर्धा हो प्रतिद्वंदिता नहीं। खिलाड़ी खेल खेलते समय या तो जीतते है या फिर सीखते है। कार्यक्रम की अध्यक्षता उप संचालक समाज कल्याण विनय तिवारी ने किया। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में पत्रकार अब्बास अली, भरत अग्रवाल और लायंस क्लब के कैजार अली उपस्थित थे। इस प्रतियोगिता के प्रभारी अधिकारी कौशल ठेठवार थे। मंच संचालन डॉ आर बी तिवारी ने किया।

Share this Article
Leave a comment