सारंगढ़ । जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के कलेक्टर धर्मेश साहू के द्वारा शा.उचित मूल्य दुकानों से खाद्यान्न सामग्री के गबन करने वाले स्व सहायता समूह के विक्रेता के खिलाफ कड़ी कार्यवाही प्रारंभ किए हैं । इसी कड़ी पर जिला कलेक्टर धर्मेंद्र साहू के आदेश पर जिला खाद्य अधिकारी चितरंजन सिंह के द्वारा जागृति महिला स्व सहायता समूह देवरबोड़ विक्रेता माहेश्वरी भारद्वाज से ₹50000 आरसी के माध्यम से वसूली की गई है , वही ग्राम पंचायत सिंधीटार विक्रेता श्रीमती कमला भारद्वाज से 39000 आरसी के माध्यम से वसूली की गई है । सेवा सहकारी समिति विक्रेता विशेश्र्वर साहू से 126000 नान ऑफिस के सेल अकाउंट में समायोजित करने हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व से पत्र जारी किया गया है । दुकान दार विशेश्वर साहू के द्वारा 126000 की राशि जमा की गई है । जिला कलेक्टर धर्मेश साहू खाद्यान्न सामग्री में डिका डालने वाले दुकानदारों के खिलाफ एक्शन के मूड पर है। यह भी जानकारी मिली है कि – खाघ सामाग्री गबन करने वाले दुकानदारों से राजस्व वसूली हेतु चल अचल संपत्ति कुर्की के माध्यम से नीलामी की भी प्रक्रिया पूरी की जाएगी। खाद्यान्न सामग्री के गबन करने वाले कोई भी वय में बच नहीं सकते ।