सारंगढ़ । कवर्धा की घटना को लेकर कांग्रेस द्वारा छग बंद के आह्वान का सारंगढ़ में बंद पूरी तरह से सफल रहा ।प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर कवर्धा हिंसा मामले में कांग्रेस ने छग बंद बुलाया है , इसी परिपेक्ष्य में जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण मालाकार के नेतृत्व में नगर बंद पूरी तरह से सफल रहा । अरुण ने बताया कि – कवर्धा जिले के ग्राम लोहारीड़ीह में 15 सितंबर को शिव प्रसाद साहू की मृत्यु के उपरांत घटित आगजनी में रघुनाथ साहू की मृत्यु को दुर्भाग्य जनक घटना करार देते हुए प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि – पूरे प्रदेश में बलात्कार , हत्या , लूट, डकैती आम बात हो गई है भाजपा सरकार छग को संभालने में अपने आप को असमर्थ पा रही है । उप मुख्यमंत्री और गृह मंत्री के जिले में इस प्रकार की घटना का होना इस बात का प्रतीक है कि – सरकार प्रदेश को संभालने में असमर्थ है । प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए , बदहाल कानून व्यवस्था से जनता नाराज है उनकी नाराजगी को दूर करने के लिए गृहमंत्री का नैतिक दायित्व होता है कि – वें अपने पद से इस्तीफा देंवें ।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरुण मालाकार , संजय दुबे, पुरुषोत्तम साहू, अजय बंजारे , सूरज तिवारी, नगर अध्यक्ष पवन अग्रवाल, अशोक लेप्टी , राजकमल अग्रवाल, प्रमोद मिश्रा, शुभम बाजपेई, अभिषेक शर्मा के साथ ही साथ अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता सुबह से मोटरसाइकिल और पैदल रैली निकाल कर व्यापारियों से बंद करने की अपील की । दुकान सुबह से बंद रही , वही बंद का असर पेट्रोल पंप , दवा दुकानों और स्कूलों में ना के समान रहा ।दैनिक सब्जी मंडी , नगर के छोटी बड़ी दुकानें , होटल बंद रही । जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण मालाकार के द्वारा बंद के समर्थन व्यापारियों के द्वारा किए जाने पर 12 के बाद दुकानदारों को दुकान खोलने की अनुमति प्रदान कर दिए । कांग्रेस के कड़े तेवर को देखते हुए शहर के प्रमुख मार्केट की दुकानें शत प्रतिशत बंद रही । सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले से ब्लॉक सारंगढ़ , बरमकेला, सरिया, सरसीवा , बिलाईगढ़ भटगांव पूरे जिलें में बंद शत प्रतिशत सफल रहा । बिलाईगढ़ विधायक श्रीमती कविता प्राण लहरे बंद को सफल बनाने स्वयं पैदल कार्यकर्ता व पदाधिकारी के साथ घूम रही थी । कुल मिलाकर जिला में कांग्रेस का बंद सफल रहा ।