Advertisement Carousel
उत्तर प्रदेशलखीमपुर खीरी

खीरी में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान चलाया गया

Ad

फर्स्ट छत्तीसगढ़ न्यूज से अफजल अली

लखीमपुर खीरी जनपद में महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन उत्तर प्रदेश लखनऊ के पत्र संख्या -ए0डी0जी0-म०स० प्र०-व-39/2023 दिनांक बीस दिसंबर 2025 के क्रम में बाल विवाह की घटनाओं को रोकने एवं समुदाय स्तर पर शून्य सहनशीलता का वातावरण विकसित करना एवं बालक बालिकाओं की सुरक्षा के उद्देश्य से दिनांक 04.12.2025 से दिनांक 08.03.2025 तक (100 दिवसीय)

Advertisements
Advertisements

“बाल विवाह  मुक्त भारत अभियान” को सफल बनाए जाने के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक खीरी के आदेशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी)/नोडल अधिकारी के निर्देशन एवं  मार्गदर्शन में ए0एच0टी/एस0जे0पी0यू0 प्रभारी उपनिरीक्षक राम अवतार मय हामराही उ0नि0 आदित्य प्रताप सिंह , म0 उ0 नि 0 सर्वेश मौर्य म0का0 संध्या श्रीवास्तव व का0 चंद्र मोहन त्यागी, का0 अमित कुमार चाइल्ड हैल्प लाईन अंजुम परवीन की संयुक्त टीम द्वारा बाल विवाह मुक्त भारत के जागरूकता अभियान के सम्बन्ध मे थाना कोतवाली सदर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पिपरिया राजापुर मैं महिलाओं पुरुषों ,बालक बालिकाओं ,आम जनमानस को बाल विवाह के बारे में जागरूक किया।

Advertisements

बाल विवाह अभियान के दौरान वहां पर उपस्थित सभी को भली भांति समझाया गया व सभी को बाल विवाह के खिलाफ सपथ दिलाई गयी और बताया गया कि हमारे देश में शादी की उम्र लडकियों के लिये 18 वर्ष से ऊपर होनी चाहिये व लडकों के लिये 21 वर्ष से ऊपर होनी चाहिये एवं कम उम्र में बालकों की शादी करना कानूनी अपराध है। व  इमरजेंसी सहायता हेतु शासन एवं प्रशासन द्वारा जारी टोल फ्री हेल्पलाइन नम्बर 1098,108,112,1076,181 आदि के सम्बन्ध में जागरूक किया गया।

Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button