Advertisement Carousel
छत्तीसगढ़धरसींवा

ग्राम पंचायत ओटगन में विशाल नि:शुल्क चिकित्सा शिविर सम्पन्न, 317 मरीजों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

Ad

फर्स्ट छत्तीसगढ़ न्यूज से मोहम्मद उस्मान सैफी

Advertisements

तिल्दा नेवरा। संभव स्टील ट्यूब्स लिमिटेड सरोरा के द्वारा ग्राम पंचायत ओटगन के  09  लोगों को निःशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन  ऍम जी एम आई हॉस्पिटल रायपुर में  29 दिसंबर को करवाया जायेगा

Advertisements
Advertisements

संभव स्टील ट्यूब्स लिमिटेड, के सौजन्य से समता फाउंडेसन और ऍम जी एम  हॉस्पिटल रायपुर और ओम हॉस्पिटल रायपुर के विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम के सहयोग से ग्राम पंचायत ओटगन के पंचायत भवन में   विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया शिविर में  आस पास  गावों के लोगों ने लाभ लिया . विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा लगभग 317 मरीजों का निशुल्क इलाज किया गया.जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर औषधि वितरण की गई। नेत्र जाँच ,खून जाँच ,बी पी ,शुगर ,,जनरल चेकअप किया गया
इस अवसर पर शिविर में पहुंचे तमाम डॉक्टर और अतिथियों  का फूलों के साथ स्वागत किया गया और स्मृति चिन्ह दे कर उन्हें सम्मानित भी किया गया।

संभव स्टील ट्यूब्स लिमिटेड,  की सी एस आर हेड श्रीमती शीतल गोयल ने कहा की जाँच में जिन मरीजों को मोतियाबिंद निकला है उनका हमारे द्वारा मुफ्त में ऑपरेशन कराया जायेगा  उन्होंने कहा की  हमें छोटी सी छोटी बीमारियों को हल्के में नहीं लेना चाहिए समय रहते डॉक्टरों से परामर्श कर स्वास्थ्य लाभ लेना चाहिए हम  गरीबों के लिए हमेशा तैयार हैं इसी प्रयास में इस शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में नि:शुल्क दवाओं का वितरण, आंखों की जांच, नजर के चश्मे का वितरण तथा विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य जांचें निशुल्क की गई साथ ही जांचकर्ताओं को मच्छर दानी मुफ्त वितरण किया गया ।

शिविर में वृद्ध जनों तथा युवाओं ने उत्साह से भाग लिया। नि ः शुल्क चिकित्सा शिविर  में प्रमुख रूप से ग्राम पंचायत ओटगन के सरपंच हिमांशु तिवारी उपसरपंच श्रीमती कामिनी ध्रुव एवं पंच गण तथा ग्राम के गणमान्य नागरिक विशेष रूप से उपस्थित रहे

,कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संभव स्टील ट्यूब लिमिटेड के एम जी के मूर्ति ,सुचिता जैन , ,चरण जीत राय ,हिमांचल  ,राकेश कुमार  ,जितेंद्र वर्मा ने सराहनीय सहयोग प्रदान किया

Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button