Advertisement Carousel
उत्तर प्रदेश

मेडिकल स्टोर व्यवसायी से हुई लूट की घटना का पुलिस ने किया खुलासा चार लूटेरा गिरफ्तार

Ad

अफजल अली लखीमपुर खीरी जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

Advertisements

लखीमपुर खीरी। नीमगांव थाना पुलिस एवं आईजी रेंज लखनऊ की सर्विलांस टीम तथा जनपद खीरी की स्वाट टीम द्वारा, मेडिकल स्टोर व्यवसायी से लूट की घटना कारित करने वाले चार नफर अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया जिनके कब्जे से अवैध तमंचा कारतूस व लूट की नगदी, मोटर साइकिल बरामद किया है। नीमगांव थाना क्षेत्र में मेडिकल स्टोर व्यवसायी से लूट की घटना कारित करने वाले अभियुक्तों को पकड़ने के लिए थाना नीमगांव पुलिस एवं आई जी रेन्ज लखनऊ की सर्विलांस टीम तथा जनपद खीरी की स्वाट टीम ने चार अभियुक्तों धर दबोचा जिसमें मुहीब पुत्र असलम निवासी ग्राम कौढेय्या थाना फरधान जनपद लखीमपुर खीरी, हसरत अली उर्फ छोटा तालिब पुत्र बरकत अली निवासी ग्राम गौरिया थाना फरधान जनपद लखीमपुर खीरी, गोपाल वर्मा पुत्र पप्पू वर्मा निवासी पलिया थाना पलिया जनपद खीरी, तैय्यब खां पुत्र रफीक खाँ निवासी ग्राम गौरिया थाना फरधान जनपद खीरी को बीते रात्रि को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया। उक्त अभियुक्तगणों के द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ दिनांक 15/11/2025 को मेडिकल स्टोर व्यवसाई से लूट की घटना को अंजाम दिया गया था व उक्त घटना से बरामद लूट का माल नकदी व अन्य जेवरात अपने साथी गोपाल वर्मा पुत्र पप्पू वर्मा निवासी पलिया जो कि पलिया में सोने आभूषण का व्यवसाय करता है, उसकी मदद से उक्त घटना में बरामद माल को बेचने का कार्य किया गया था । उपरोक्त अपराधियो के विरुद्ध पूर्व के भी लूट व गौकशी व अन्य संगीन अपराधों के मुकदमे पंजीकृत है व इनके द्वारा अऩ्य साथियों के साथ मिलकर अन्य जनपदों में आपराधिक घटनाएं कारित की गयी है । पुलिस मुठभेड़ में अभियुक्त मुहीब पुत्र असलम उपरोक्त के बाये पैर में घुटंने के नीचे गोली लगी है, जिसे प्राथमिकता के आधार पर मौके से जिला अस्पताल लखीमपुर खीरी भेजा गया जहाँ उसका इलाज चल रहा है। अभियुक्तों के कब्जे से दो अदद तमंचा 315 बोर, दो अदद जिंदा कारतूस 315 बोर, एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर, लूटे गये कुल एक लाख सत्तर हजार रुपए  तथा एक अदद मोटरसाइकिल पल्सर बरामद हुई हैं। अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना नीमगांव पर मुकदमा अपराध संख्या 496/25 धारा 109(1) बीएनएस पुलिस मुठभेड़ व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार शुदा अभियुक्त गणो के संबंध मे विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Advertisements
Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button