छत्तीसगढ़धमतरी

साढ़े 4 हजार से अधिक आवेदनों का सिहाद में समाधान शिविर: निराकरण लगभग 40 हितग्राहियों को मिला शासकीय योजनाओं का लाभ

Ad

धमतरी से धर्मेंद्र यादव जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

धमतरी जिले के  कुरूद विकासखण्ड के सिहाद में आज समाधान शिविर का आयोजन हुआ। इस दौरान सुशासन तिहार में मिले मांग, शिकायत और समस्या संबंधी कुलं 4 हजार 899 आवेदनों की जानकारी दी गई। इनमें से से 4 हजार 752 आवेदन मांग और 147 आवेदन शिकायत से संबंधित थे। प्राप्त आवेदनों में से 4 हजार 861 मांग संबंधी आवेदन और 145 शिकायत संबंधी आवेदनों का निराकरण कर लिया गया है। समाधान शिविर में 39 हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं से लाभान्वित भी किया गया।

Advertisements
Advertisements


     सिहाद में आयोजित समाधान शिविर में विभागीय स्टाल भी लगाए गए थे, जिनका उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा निरीक्षण किया गया तथा विभागवार प्राप्त मांग-शिकायतों के निराकरण के संबंध में जानकारी ली गई। ग्रामीणों को पीएम आवास योजना, महतारी वंदन योजना, आयुष्मान योजना, श्रम विभाग की योजनाओं से लेकर राशन कार्ड, सामाजिक सुरक्षा पेंशन  सहित शासन की अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं-कार्यक्रमों की जानकारी दी गयी। शिविर में छग अन्य पिछड़ा वर्ग  आयोग के अध्यक्ष नेहरू निषाद, सभापति जिला पंचायत सदस्य पूजा राजू सिन्हा, जनपद पंचायत कुरूद अध्यक्ष गीतेश्वरी हेमन्त साहू, जनपद सदस्य श्री एवन साहू एवं श्री रामगोपाल देवांगन, पूर्व अध्यक्ष जनपद पंचायत कुरूद उपस्थित थे।

Advertisements


39 हितग्राहियों को मिला शासकीय योजनाओं का लाभ –
सिहाद में आयोजित समाधान शिविर में कुल 39 हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं का लाभ मिला। इनमें राजस्व विभाग द्वारा 5 हितग्राहियों को स्वामित्व कार्ड वितरण, उद्यानिकी विभाग द्वारा 8 हितग्राहियों को सब्जी बीज, समाज कल्याण विभाग द्वारा एक हितग्राही को ट्रायसायकिल एवं एक हितग्राही को पेंशन प्रमाण पत्र, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 3 बच्चों का अन्न प्रसान्न,5 गर्भवती महिलाओं की गोदभराई रस्म और 4 महिलाओं को सुपोषण टोकरी, और श्रम विभाग द्वारा 10 ग्रामीणों का श्रमिक पंजीयन किया गया।

Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button