छत्तीसगढ़

पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन में मुंगेली पुलिस की आदतन अपराधियों व हिस्ट्रीशीटरो के खिलाफ सख्त कार्यवाही

Ad

मुंगेली जिले के निगरानीशुदा- गुण्डा बदमाश व आदतन अपराधियों के विरुद्ध चलाया गया सघन चेकिंग अभियान बदमाशों को किया गया चेक व आपराधिक गतिविधियों से दूर रहने हेतु दी गई कड़ी चेतावनी सभी बदमाशों के आजीविका से संबंधित जानकारी व डिजीटल दस्तावेजों जिनमे बैंक डिटेल्स,आधार कार्ड,मोबाइल नंबर, अन्य की ली गई जनकारी जिन अपराधियों के व्यवहार में सुधार हैं उन्हें निगरानी व गुंडा बदमाश से हटाने और जिनके व्यवहार में सुधार नहीं है उनके खिलाफ जिला बदर की कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारियों को दिए गए निर्देश श्रीमान पुलिस अधीक्षक मुंगेली श्री भोजराम पटेल (IPS ) के निर्देशन में आगामी नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव के दृष्टिगतआज मुंगेली पुलिस द्वारा जिले में निवासरत समस्त निगरानी बदमाश एवं गुंडा बदमाशों की चेकिंग के लिए विशेष अभियान चलाया गया। अभियान में जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र अंतर्गत निवासरत गुंडा एवं निगरानी बदमाशों को प्रातः 06.00 बजे से दोपहर 02.00 बजे के मध्य उनके निवास स्थान पर जाकर भौतिक रूप से चेक किया गया। इसमें आरोपियों के वर्तमान में प्रयुक्त मोबाइल नम्बर, उनके आजीविका के साधन, उनके निवास आदि में हुए परिवर्तन सहित अन्य डिजीटल जानकारियां एकत्र की गयी। चेकिंग अभियान में गुंडा तथा निगरानी बदमाशों के आजीविका के वर्तमान साधनों,व्यवसाय, रहन सहन के बारे में जानकारी ली गयी तथा इन्हें आपराधिक गतिविधियों से दूर रहने हेतु कड़ी चेतावनी दी गयी। इस दौरान अपने निवास स्थान से फरार बदमाशों का बीसी रोल एवं चलन तहरीर जारी करने की प्रक्रिया की जा रही है। मुंगेली में वर्तमान में 50 से भी अधिक निगरानी बदमाश एवं गुंडा बदमाश है। पुलिस अधीक्षक महोदय ने जिन अपराधियों के व्यवहार में सुधार हैं उन्हें निगरानी व गुंडा बदमाश से हटाने और जिनके व्यवहार में सुधार नहीं है उनके खिलाफ जिला बादल की कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारियों को निर्देशित किया उक्त कार्यवाही में जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों व थाना चौकी प्रभारियों की विशेष भूमिका रही।

Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button