
धमतरी से धर्मेंद्र यादव जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
नगरी ब्लॉक से एक बड़ी खबर सामने आ रही है।बता दे टांगापानी एवं घोटगांव के बीच कार की सड़क दुर्घटना में मां और पुत्र की मौत हो गई है वहीं गंभीर रूप से घायल पिता का इलाज जिला अस्पताल धमतरी में चल रहा है।बताया जा रहा ही कि टांगापनी और घोटगांव के बीच कार अनियंत्रित हो गई और अनियंत्रित कार पुल के डिवाइडर से जाकर टकरा गया।आपको बता दे बेलर nsui के पूर्व अध्यक्ष रॉबिन देवांगन,उनकी माता जी प्रेम बाई और उनके पिता त्रिलोक देवांगन कार में सवार थे।यह हादसा इतना भीषण था कि हादसे में राबिन देवांगन एवं उसकी मां प्रेम बाई की दर्दनाक मौत हो गई है,वहीं पिता त्रिलोक देवांगन गंभीर रूप से घायल है जिनका उपचार जिला अस्पताल में जारी है।बताया जा रहा है कि ये सभी बेलरगांव के निवासी हैं जो बीती रात शादी समारोह से वापस लौट रहे थे।सिहावा पुलिस ने मृतकों का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपूर्द किया है।
Advertisements