CPM SCHOOL
छत्तीसगढ़धमतरी

श्याम तराई मेन रोड के पास  धारदार बंडा लहराते हुए लोगों को डरा धमका रहे आरोपी को अर्जुनी पुलिस ने किया तत्काल गिरफ्तार

13229/ 56

धमतरी से धर्मेंद्र यादव जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

आरोपी के विरूद्ध थाना अर्जुनी में धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर,गिरवर साहू को भेजा गया जेल

पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा ऐसे असामाजिक तत्व एवं गुंडा,बदमाशों के विरुद्ध कार्यवाही करने के दिये गए हैं सख्त निर्देश

संक्षिप्त विवरण -: अर्जुनी पुलिस पेट्रोलिंग पर रवाना हुआ था तभी अंबेडकर चौक धमतरी में मुखबिर से सुचना प्राप्त हुआ की श्याम तराई मेन रोड के पास व्यक्ति अपने हाथ में एक धारदार बंडा लहराते हुये आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा की सूचना पर तत्काल अर्जुनी पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये अनुसार श्याम तराई मेन रोड के पास पहुंचकर देखे मुखबिर के बताये व्यक्ति द्वारा धारदार हथियार बंडा को अपने हाथ लेकर आम जगह पर लहरा रहा था जिसे देखकर आने जाने वाले लोगो में भय व्याप्त था।

Advertisements


उक्त व्यक्ति को गवाहों के समक्ष घेराबंदी कर पकड़ा गया जिससे नाम पता पुछने पर उसने अपना नाम गिरवर साहू पिता अशोक साहू उम्र 34 वर्ष, साकिन श्याम तराई,थाना अर्जुनी का रहने वाला बताया।
आरोपी के कृत्य अपराध धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के पर्याप्त साक्ष्य सबुत पाये जाने से गवाहों के समक्ष विधिवत गिरफतार कर आरोपी से धारदार लोहे का बंडा को जप्त कर उनके विरुद्ध थाना अर्जुनी में अप०क्र० 65/25 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर,आरोपी गिरवर साहू को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

धमतरी पुलिस द्वारा धमतरी जिले में ऐसे घटनाओं को रोकने के लिये ऐसे असामाजिक तत्वों एवं बदमाशों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है।

आरोपी का नाम-:गिरवर साहू पिता अशोक साहू उम्र 34 वर्ष, साकिन श्याम तराई,थाना अर्जुनी,जिला धमतरी  (छ.ग.)

उक्त कार्यवाही में थाना अर्जुनी से से म.प्रआर. मधुलिका टिकरिहा, कमला सिन्हा,आर.प्रशांत पांडेय, संजय ठाकुर का विशेष योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button