छत्तीसगढ़

सीएम साय की चेतावनी: बस्तर में नक्सलियों के सफाए के लिए चलाया जाएगा सबसे बड़ा ऑपरेशन

रायपुर।’ बीजापुर और तेलंगाना की सीमा पर स्थित कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों में नक्सलियों के खिलाफ पिछले सात दिनों से बड़ा ऑपरेशन चल रहा है. इसी अभियान के बीच आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने उच्चस्तरीय बैठक लेकर समीक्षा की. बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि नक्सल उन्मूलन केवल एक अभियान नहीं, बल्कि बस्तर और छत्तीसगढ़ के भविष्य को सुरक्षित करने का मिशन है.

Advertisements

इस बैठक में गृह मंत्री विजय शर्मा, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, पुलिस महानिदेशक अरुणदेव गौतम, सीआरपीएफ सहित अन्य सुरक्षा बलों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे. मुख्यमंत्री ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में प्रदेश को नक्सलमुक्त बनाने के संकल्प को दोहराते हुए कहा कि राज्य सरकार पूरी दृढ़ता से कार्य कर रही है.

Advertisements

CG BREAKING: भारतमाला घोटाले में बड़ा एक्शन, EOW ने 4 अफसरों को दबोचा

मुख्यमंत्री ने नक्सल विरोधी अभियानों में आपसी समन्वय और सूचना संकलन तंत्र को और अधिक मजबूत करने के निर्देश दिए. उन्होंने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ को एक नक्सलमुक्त और विकासोन्मुख प्रदेश के रूप में पूरे देश में एक नई पहचान मिलेगी. मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों के जवानों ने 5 नक्सलियों को मार गिराया है,

जिनमें से 3 के शव और हथियार बरामद किए गए हैं. सुरक्षा बल अब भी नक्सलियों को पूरी तरह से घेरने और उनका खात्मा करने की कोशिश कर रहे हैं. हेलीकॉप्टर से नक्सलियों पर लगातार गोलीबारी और बमबारी की जा रही है. इस ऑपरेशन को देश भर में सबसे बड़ा ऑपरेशन माना जा रहा है, जो लगातार 6 दिनों से जारी है और आज 7 दिन भी नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button