
कुसमी,मृतक ने भेड़ी टोंगरी में आम के पेड़ में लगाया फांसी हुआ मौत,
Advertisements
जिले के नगर पंचायत कुसमी से है जहां मृतक ने आम के पेड़ में लगाया फांसी,
Advertisements

मृतक कुसमी बाजार पारा जसीम धुंधू का पत्नी ने आम का पेड़ में लगाया फांसी,
सुत्रो के द्वारा बताया जा रहा है कि दिमागी संतुलन ठीक नहीं होने के कारण लगाया फांसी,
मृतक कल 1 बजे से घर से निकली थी,आज मृतक को वार्ड वासी के द्वारा ढूंढने पर सुबह करीब 6:00 बजे भेड़ी टोंगरी में आम के पेड़ में लाश लटकता हुआ दिखा,
लोग ने कुसमी पुलिस को दिया सूचना पूरा वार्डों में शोक का माहौल है,
बलरामपुर जिले के कुसमी क्षेत्र का मामला
Advertisements