CPM SCHOOL
छत्तीसगढ़जशपुर नगर

गंझियाडीह में रात्रिकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता जीपीएल सीजन-3 2025 के आयोजन बारे बैठक आयोजित 27 अप्रैल को होगा आगाज

13229/ 56

शैलेंद्र कुमार सह संपादक की रिपोर्ट

Advertisements

जशपुरनगर। युवाओं को खेलों से जोड़ने के लिए खेल मैदान गझियाडीह में रात्रिकालीन ग्रामीण स्तरीय 7-4 टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता जीपीएल सीजन-3 2025के आयोजन बारे बैठक आयोजन कर तिथि एवं रूप रेखा निर्धारित किया गया। जिसकी तैयारियों को लेकर किंग्स ढाबा एन्ड रेस्टोरेंट गंझियाडीह में जीपीएल क्लब के द्वारा बैठक का आयोजन किया गया।

Advertisements

बैठक की अध्यक्षता करते हुए जीपीएल क्लब के पदाधिकारी एवं  भाजपा मंडल अध्यक्ष पंडरीपानी मुक्तेश्वर साय पैंकरा ने कहा कि पिछले दो वर्ष की तरह इस वर्ष भी जीपीएल क्लब द्वारा रात्रिकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट गझियाडीह प्रीमियर लीग सीजन 3 प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। जिसमें भाग लेने के लिए विभिन्न क्षेत्रों की ग्रामीण स्तरीय 7-4 प्लेयर्स 32 टीमों का अपना पंजीकरण करवाया जाएगा। क्लब अध्यक्ष गोपेशचंद्र ने बताया कि युवाओं को नशे जैसी बुराई से दूर रखने के लिए खेलों का आयोजन किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ के ग्रामीण युवा खिलाडी जीपीएल सीजन- 3में बढ़चढकर भाग लेंगे। 27अप्रैल 2025से गंझियाडीह में रात्रिकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट जीपीएल सीजन -3 शुरु किया जाएगा। हर मैच का यूट्यूब से सीधा प्रसारण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मैच में खिलाड़ियों को बेहतरीन सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। कहा कि जीपीएल क्लब द्वारा समाजसेवा में अहम भूमिका निभा रहा है और युवाओं को खेलों के प्रति भी प्रोत्साहित कर रहा है। जीपीएल क्लब के सचिव अजय कुमार गुप्ता ने कहा कि जीपीएल सीजन 3क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज़ सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ किया जाएगा।

इस बैठक में जीपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन की रुपरेखा तैयार की गई । बैठक में नन्दकुमार यादव,शिवकुमार साय पैंकरा,बलराम पैंकरा,अशोक साहू,अजय कुमार गुप्ता,सम्पति साय पैंकरा,प्रमोद साहू ,मुक्तेश्वर साय,केदार यादव,अरुण गुप्ता,गौरीशंकर भगत, शिवप्रसाद गुप्ता, किशोर पैंकरा,फ़तेश यादव,नंदकिशोर साहू अशोक साहू रणजीत सिंह भाटिया,पुनि साय तब्बू पैंकरा, अशोक साय सभी सदस्य उपस्थित थे।

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button