Advertisement Carousel
मनोरंजन

सलमान खान ने खोला राज, एक्टर की वजह से हाथ से गई ‘घजिनी’, मिलकर करेंगे सवाल

Ad
सलमान खान का नाम इंडस्ट्री के वर्सेटाइल एक्टर्स में गिना जाता है। सलमान ने कई ऐसे किरदार निभाए हैं, जिन्होंने सभी के दिलों पर अपनी छाप छोड़ी है। इन दिनों एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म सिकंदर को लेकर चर्चा में हैं। वहीं इस बीच उन्होंने आमिर खान की फिल्म गजनी को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है।
सलमान ने बताया कि उन्हें गजनी में आमिर खान का रोल ऑफर हुआ था लेकिन किन्हीं वजहों से उन्हें वो छोड़ना पड़ा। सलमान ने बताया कि उनके गुस्से को लेकर काफी अफवाह थी जिसकी वजह से ये रोल उनके हाथ से निकल गया।
ए.आर.मुरुगादॉस द्वारा निर्देशित, गजनी इसी नाम की तमिल फिल्म का रीमेक है। इस थ्रिलर में आमिर खान ने संजय की भूमिका निभाई है, जो शॉर्ट टर्म मेमोरी लॉस से पीड़ित एक व्यक्ति है। एक अपराधी उसकी प्रेमिका की हत्या कर देता है जिसके बाद से वो बदले का भावना से उसे मारने के लिए निकल पड़ता है। यह फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर बहुत बड़ी हिट रही और इसने नए रिकॉर्ड बनाए। एक दशक से भी अधिक समय बाद, सलमान खान ने अब खुलासा किया है कि आमिर से पहले उन्हें ये रोल ऑफर हुआ था।

सलमान खान को आता है बहुत गुस्सा

मीडिया से बातचीत में सलमान से पूछा गया कि क्या वाकई में ‘गजनी’ में उन्हें कास्ट किया जाना था? इस पर वह बोले, ‘ये मैंने सुना है और ये मैंने प्रदीप से सुना है। प्यार से हम उसको गजनी बुलाते हैं। वह मेरे दोस्त हैं, हमने साथ में चार-पांच फिल्में की हैं। मुझे लगता है कि उन्होंने इस बारे में बताया होगा। फिर उसने ये भी कहा कि मुरुगादॉस इतने अनुशासित हैं, इतने ईमानदार हैं, सलमान कैसे काम करेगा? सलमान को गुस्सा बहुत आता है। मैंने कहा कि ठीक है। उसके बाद मैं प्रदीप रावत से कभी मिला ही नहीं। मिलूंगा तो मैं जरूर पूछूंगा कि भाई मैं तेरे पे कब गुस्सा हुआ था?’
सलमान खान अपनी अगली फिल्म सिकंदर के लिए तैयार हैं। इस फिल्म का निर्देशन एआर मुरुगादॉस ने किया है। साजिद नाडियाडवाला इसके निर्माता हैं। फिल्म 30 मार्च को ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में रश्मिका मंदाना भी मुख्य भूमिका में हैं।
Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button