Advertisement Carousel
छत्तीसगढ़सारंगढ़सारंगढ़ - बिलाईगढ़

श्री शांति सीता समिति ने मनाया गौरैया दिवस

Ad

प्रवीण कुमार थॉमस की रिपोर्ट

Advertisements

सारंगढ़ । नगर के समाज सेवी संस्था श्री शांति सीता समिति के द्वारा 20 मार्च को विश्व गौरैया दिवस मनाया गया । इस दिन को मनाने का उद्देश्य गौरैया और अन्य पक्षियों की घटती संख्या के प्रति लोगों में जनजागरूकता को बढ़ावा देना और साथ ही साथ उनके संरक्षण के लिए प्रयास किया जाना है । महेंद्र अग्रवाल ने बताया कि -आज से चार दशक पूर्व घर के आंगन में सुबह से शांम तक गौरैया चहका करती थी ।अब उस गौरैया का दर्शन दुर्लभ हो गया है । उन्होंने यह भी कहा कि – शहर में गौरैया के कम होने की वजह उनकी प्रजनन क्षमता की कमी नहीं बल्कि उनको रहवास के लिए जगह ना मिलना है । इस हेतु श्री शांति सीता समिति द्वारा गौरैया एवं अन्य पक्षी के रहवास हेतु झोपड़िया जगह-जगह लगवाएगा गया एवं उनके अनाज एवं पानी की व्यवस्था भी की गई । महेंद्र अग्रवाल ने यह भी कहा कि – हो सके तो आप अपने घर के मंदिर पर पक्षियों के लिए दाना पानी रखें ।

Advertisements
Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button