जेसीआई कानपुर इंडस्ट्रियल और नगर निगम द्वारा मंगल भवन का शिलान्यास किया गया
कानपुर से स्वप्निल तिवारी की रिपोर्ट
जेसीआई कानपुर इंडस्ट्रियल और नगर निगम द्वारा प्रस्तावित सामुदायिक स्थल ‘मंगल भवन’ का शिलान्यास हुआ अल्प आय वर्ग परिवारों के मांगलिक कार्यक्रमों के लिये शनिवार 18 जनवरी को उत्तर प्रदेश सरकार के शहरी विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने वीडियो कॉल के माध्यम से “मंगल भवन” का भव्य शिलान्यास किया। यह सामुदायिक भवन/बारात शाला जेसीआई कानपुर इंडस्ट्रियल और नगर निगम के संयुक्त प्रयासों का प्रतीक है। मंगल भवन के निर्माण पर करीब दो करोड़ रुपये का खर्च जेसीआई मेम्बर्स के सीएसआर फंड से किया गया। इस भवन में भव्य हॉल,आधुनिक सुविधाओं से युक्त रसोईघर,पार्किंग क्षेत्र और सौर ऊर्जा के उपयोग जैसी सुविधाएं शामिल हैं। यह भवन क्षेत्र के निवासियों के लिए विवाह,समारोह और सामुदायिक कार्यक्रमों के लिए एक आदर्श स्थान के रूप में कार्य करेगा। इस अवसर पर शहरी विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने जेसीआई कानपुर इंडस्ट्रियल की इस पहल की सराहना करते हुए कहा, “मंगल भवन न केवल एक संरचना है, बल्कि यह विकास और जनसेवा का उत्कृष्ट उदाहरण है। जेसीआई का यह प्रयास समाज को मजबूत बनाने और अल्प आय वर्ग के लोगों की जरूरतों को पूरा करने का एक अनुकरणीय कदम है। उन्होंने महापौर प्रमिला पांडेय और जेसीआई 2025 के प्रेसीडेंट प्रनीत अग्रवाल के दृष्टिकोण की विशेष रूप से प्रशंसा की। साल 2025 में जेसीआई की थीम जुनून है, यह जुनून शहर के विकास में नये आयाम गढ़ने का है। जेसीआई वर्ष 2025 की चेयरपर्सन नेहा गर्ग ने अतिथियों का स्वागत करते हुए केआईजेसी के इतिहास और अब तक किए गए कार्यों के बारे में विस्तार से बताया, उन्होंने जेसीआई कानपुर इंडस्ट्रियल मेम्बर्स की कानपुर के विकास में अपनी भागीदारी के प्रति प्रतिबद्धता को दोहराते हुए विकास कार्य में प्रदेश सरकार का हर स्तर पर सहयोग देने का वादा किया। जेसीआई के प्रोजेक्ट एडवाइजर शहर के बड़े उद्योगपति विकास जायसवाल ने ड्रीम कम ट्रू थीम पर बोलते हुए कहा कि अल्प आय वर्ग के लिए मंगल भवन बनाने की सोच जेसीआई के पूर्व अध्यक्ष की थी लेकिन वह किन्हीं कारणों से पूरी नहीं हो सकी थी, जो कि इस साल मंगल भवन बनने के साथ पूरी होने जा रही है। गोल्डी समूह से एवं जेसीआई के पूर्व अध्यक्ष आकाश गोयनका ने बताया कि नगर निगम के साथ हुए एमओयू के तहत यह मंगल भवन केवल अल्प आय वर्ग के लोगों को ही मांगलिक कार्यक्रमों के लिए दिया जाएगा। इस सपने को पूरा करने में शहर के कई बड़े औद्योगिक घरानों ने जिनमें कृष्णा हास्पिटल के राघवेंद्र गर्ग, पुरुषोत्तम दास ज्वेल्स के अंबरीश अग्रवाल, गोल्डी समूह के आकाश गोयनका, आरएसपीएल वेल्फेयर फाउंडेशन, एमएचपीएल के पीयूष अग्रवाल, ब्राइट किया से विकास जायसवाल, रहमान ग्रुप से नदीम रहमान, कानपुर प्लास्टिक लिमिटेड के शशांक अग्रवाल जैसे उद्योगपतियों एवं जेसीआई के सदस्यों ने सहयोग किया। जेसीआई वर्ष 2025 के प्रेसीडेंट प्रनीत अग्रवाल ने कहा कि मंगल भवन का निर्माण नवंबर माह तक पूरा कर लिया जाएगा और इसकी शुरुआत सामूहिक विवाह जैसे मांगलिक कार्यक्रम के साथ की जाएगी। उन्होंने कहा मंगल भवन एक प्रोजेक्ट नहीं बल्कि अल्प और कमजोर वर्ग द्वारा देखा जाने वाला एक सपना है। इस सपने को साकार करने का वीणा जेसीआई ने उठाया है। जेसीआई की वीपी कम्यूनिटी निहारिका गुप्ता ने बताया कि मंगल भवन के भूमि पूजन एवं शिलान्यास के अवसर पर महापौर प्रमिला पाण्डेय को 1.75 करोड़ रुपये की चेक सौंपी गई है ताकि इस मंगल कार्य में धन का अभाव न हो सके। जेसीआई का शहर के विकास में योगदान: जेसीआई कानपुर इंडस्ट्रियल,जो 1982 से शहर के विकास में योगदान दे रहा है,ब्लड बैंक,बच्चों के लिए आधुनिक स्कूल, स्मार्ट शेल्टर होम और चौराहों के सौंदर्यीकरण जैसे महत्वपूर्ण कार्य किए हैं।मंगल भवन विकास की इस श्रृंखला में एक और महत्वपूर्ण मील का पत्थर है,जो शहर के सामाजिक और भौतिक विकास को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा। मंगल भवन के शिलान्यास ने कानपुर में एक नई शुरुआत की बुनियाद रखी है। वही इस अवसर पर मंगल भवन टीम में चेयरमैन सेन आकाश गोयनका,सह-अध्यक्ष सेन भावुक गोयल,अमित गर्ग,मेहुल अग्रवाल,धीरज भाटिया, पुरूषोत्तम के. बंसल,एचजीएफ सुदीप गोयनका,राहुल अग्रवाल,सिद्धार्थ गुप्ता,उद्योगपति सेठ मुरारी लाल अग्रवाल,जेएफएम विकास जायसवाल,जेएफएम निहारिका गुप्ता,जेसी अभिषेक बंसल,विकास झाझरिया,अध्यक्ष जेएफएम प्रनीत अग्रवाल,सचिव एचजीएफ श्रुति जैन,चेयरपर्सन जेएफए नेहा गर्ग,संयुक्त सचिव जेसी उदित गोयनका,समन्वयक एचजीएफ नेहा अस्थाना उपस्थित रहीं।