Advertisements
Advertisements
उत्तर प्रदेशलखीमपुर खीरी

स्वामित्व योजना : जिलेभर में बांटी गईं  घरौनियां, कलेक्ट्रेट में हुआ भव्य कार्यक्रम

अफजल अली लखीमपुर खीरी जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

एमएलसी ने विधायक संग लाभार्थियों को बांटी घरौनियां, खिले चेहरे

लाइव स्ट्रीमिंग : पीएम, सीएम के उद्धबोधन सुन बजी तालियां, गूंजा सभागार

कलेक्ट्रेट, तहसील, ब्लॉक, 302 ग्रामो में हुआ कार्यक्रम, घरौनी पाते ही गरीबों की आखों में छलके खुशी के आंशू

लखीमपुर खीरी। शनिवार को जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट सभागार में स्वामित्व योजना के तहत घरौनी वितरण का भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि सदस्य विधान परिषद अनूप गुप्ता ने विधायक योगेश वर्मा, डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल संग किया। सर्वप्रथम कार्यक्रम में पीएम व सीएम के उद्धबोधन और लाभार्थियों संग संवाद की हुई लाइव स्ट्रीमिंग देखी और सुनी गई। भाषण सुनकर पूरा सदन तालियों की गड़गड़ाहट से गूज उठा।  कार्यक्रम का संचालन एडीएम संजय कुमार सिंह ने किया। इसी के साथ तहसीलो, विकास खंडों और जिले के 302 गांव में भी घरौनी वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एमएलसी अनूप गुप्ता ने विधायक सदर योगेश वर्मा, डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल संग सदर तहसील के 151, शेष छह तहसीलों से 11-11 लाभार्थियों कुल 217 लाभार्थियों को अपने कर कमलों से घरौनियां प्रदान किया। इस दौरान उन्होंने लाभार्थियों से संवाद करते हुए आवासीय अधिकार पत्र मिलने की शुभकामनाएं भी दी। घरौनी पाते ही गरीबों के आखों में खुशी के आंशु छलक उठे

Advertisements


घरौनी मिलने से खत्म होगी मुश्किले, आएगी
आर्थिक समृद्धि : एमएलसी।

देश में खुशहाली आने के साथ ही सरकार के प्रति बढ़ा है लोगों का विश्वास

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एमएलसी अनूप गुप्ता ने कहा कि गांव और गांव की अर्थव्यवस्था के लिए आज का दिन बहुत ही ऐतिहासिक है। इस कार्यक्रम में आपका अभिनंदन है। स्वामित्व योजना आर्थिक सुरक्षा की गारंटी है। इस कार्ड के बनने से गांव में आर्थिक गतिविधियों का रास्ता खुलेगा। आप सभी लाभार्थियों के चेहरे पर खुशी आत्मविश्वास और कुछ करने के सपने देखकर संतोष मिला है। सरकार ईमानदारी से ग्राम स्वराज को जमीन पर उतारने का काम कर रही है। प्रॉपर्टी कार्ड घरौनी मिलने से मुश्किलें खत्म होने के साथ ही आर्थिक रूप से समृद्धि आएगी। आपदा में उचित क्लेम मिलने में आसानी होगी। स्वामित्व और भू आधार गांव के विकास का आधार बनने वाली है। भारत गांव में बसता है और भारत की आत्मा गांव में बसती है। उन्होंने कहा कि गांव में शांति, सकारात्मक वातावरण और एकजुट रहने के लिए स्वामित्व योजना कारगर साबित होगी। देश में अबतक 2.25 करोड़ लाभार्थियों को स्वामित्व योजना का कार्ड मिला, जिसमें यूपी ने अकेले एक करोड़ से ज्यादा कार्ड वितरण हुए। यह यूपी के बढ़ते कदमों का सीधा प्रमाण है। आज देश में 65 लाख लोगों को प्रॉपर्टी अधिकार पत्र मिले, जिसमें 45 लाख लोग यूपी से हैं। यह यूपी के लिए हर्ष की बात है। आज देश में खुशहाली आने के साथ-साथ सरकार के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है।


गांव में सुविधाओं के साथ बढ़ रहा आर्थिक सामर्थ्य : विधायक सदर

विधायक सदर योगेश वर्मा ने कहा कि सरकार की ओर से गांव में सर्वांगीण विकास के लिए अभूतपूर्व प्रयास हुए हैं, जो आज जमीन पर साकार होते दिख रहे। इसी कारण गांव में सुविधाओं के साथ-साथ आर्थिक सामर्थ्य भी बढ़ रहा है। जितना ही गांव-गरीब सशक्त होंगे, विकसित भारत का सपना उतना ही सुहाना होगा। स्वामित्व योजना से गांव विकास के मजबूत केंद्र बनेंगे।

जिला, तहसील, ब्लॉक, ग्राम स्तर पर हुआ कार्यक्रम, हुआ 78574 घरौनियों का वितरण : डीएम

कार्यक्रम में डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने कहा कि स्वामित्व योजना के तहत जिले में कुल 210413 घरौनियां का निर्माण किया जाना है, जिसमें से 159653 घरौनियां तैयार हो गयी है। कुल तैयार 159653 घरौनियों में से 81079 घरौनियों का वितरण पूर्व में किया जा चुका है। शेष 78574 घरौनियों का वितरण किया जा रहा है। पीएम द्वारा “स्वामित्व योजना” के तहत तैयार की घरौनियों के डिजिटल वितरण कार्यक्रम के अवसर पर जनपद खीरी में कुल 78574 घरौनियों का वितरण किया जा रहा है। इस अवसर पर जनपद खीरी की के जनपद मुख्यालय कलेक्ट्रेट सभागार व तहसील स्तर, ब्लाक स्तर व कुल 302 ग्राम पंचायतों में स्वामित्व योजनान्तर्गत तैयार की गयी संपत्ति कार्ड घरौनियों के भौतिक वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

एमएलसी ने दिलाई स्वच्छता, नशा उन्मूलन शपथ

कलेक्ट्रेट सभागार में स्वामित्व योजना के कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि सदस्य, विधान परिषद अनूप गुप्ता ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों, पार्टी पदाधिकारियों, जिला स्तरीय अफसरों, बड़ी संख्या में मौजूद लाभार्थियों को क्रमशः स्वच्छता और नशा उन्मूलन की शपथ और संकल्प दिलाया।

जिला, तहसील, ब्लॉक, 302 ग्रामों में हुआ कार्यक्रम

शासन के निर्देश पर सरकार की महत्वाकांक्षी स्वामित्व योजना का कार्यक्रम जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट, सदर तहसील को छोड़कर अन्य सभी तहसीलों, सभी ब्लॉक मुख्यालयों एवं जिले के 302 ग्रामों में आयोजित हुआ, जिसमें पीएम और सीएम के कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग देखी और सुनी गई। इस दौरान उपस्थित अधिकारियों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने लाभार्थियों को घरौनियां का वितरण किया।

इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य रूप से एडीएम संजय कुमार सिंह, एएसपी पवन गौतम, डीपीआरओ विशाल सिंह, एसडीएम सदर अश्विनी कुमार सिंह, तहसीलदार सदर सुशील प्रताप सिंह, अध्यक्ष नपाप गोला विजय शुक्ल रिंकू, ब्लॉक प्रमुख पवन गुप्ता, बीजेपी से कुलभूषण सिंह, आंशू मिश्र, संतोष कुमारी, उमेश शुक्ल, दुर्गेश नंदन पांडे, उमाशंकर मिश्र, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विश्वनाथ सिंह मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button