Advertisements
Advertisements
उत्तर प्रदेशकानपुर

गैंजेस हाइट्स का भव्य शुभारंभ हुआ

कानपुर से स्वप्निल तिवारी की रिपोर्ट

नगर स्थित द गैंजेस क्लब परिसर में गैंजेस हाइट्स का शुभारम्भ क्लब के चेयरमैन विजय कपूर के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ। गैंजेस हाइट्स के शुभारम्भ के वक्त क्लब के सदस्य एवं उनके पारिवारी जन उपस्थित रहे वही क्लब के चेयरमैन विजय कपूर ने उपस्थित जनों का स्वागत किया एवं जानकारी दी कि हमने क्लब के सदस्यों से वादा किया था की हम क्लब को प्रतिदिन नयी ऊचाइयों में लेकर जायेंगे।

Advertisements

उसी कड़ी में हम लोगो ने आप लोगों के लिए इस गैंजेस हाइट्स को खोला है जिससे हमारे क्लब के सदस्य अपने परिवार सहित बैठ सकेंगे। उन्होंने बताया की लाउन्ज में पचास लोंगो के बैठने की व्यवस्था है वही सदस्य परिवार के साथ विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का आनंद ले सकेंगे। वही इस अवसर पर क्लब के आन०जन० सेक्रेट्री नवीन मल्होत्रा,अरूण वाधवा,प्रीतम मल्होत्रा,संदीप सिंह अनूप जैन,डीसी अहूजा,कार्तिक कपूर,रमन कपूर,अंश चंदेल, जनरल मैनेजर मोहित अवस्थी सहित क्लब के लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button