उत्तर प्रदेशकानपुर
रोटरी क्लब ऑफ न्यू कानपुर द्वारा न्यू ईयर पार्टी धूम धाम से मनाई गई
कानपुर से स्वप्निल तिवारी की रिपोर्ट
रोटरी क्लब ऑफ न्यू कानपुर द्वारा न्यू ईयर पार्टी ट्रिप मकर संक्रांति और लोहड़ी रूमा स्थित मून एंड मार्स रिसोर्ट में जश्न मनाया गया जहां मकर संक्रांति का त्योहार को देखते हुए वहां उपस्थित स्टाफ को वूलन कैप दिया गया।
Advertisements
इसके पश्चात लोहड़ी का त्यौहार गजक पॉपकॉर्न और मूंगफली को अग्नि में समर्पित किया इसमें सभी महिला मेंबर्स ने पारंपरिक रूप से दुपट्टा ओढ़ कर मनाया। इसके पश्चात न्यू ईयर की पार्टी सेलिब्रेट की गई जिसमें मेंबर्स ने गेम्स खेलकर और डांस करके इंजॉय किया। इस दौरान क्लब की अध्यक्ष संगीता गुप्ता,प्रमोद गुप्ता,राज कुमार,रोहित,कामना, कीर्ति,सारिका,मोना आदि मौजूद रही।