बड़ागांव में चल रही ट्रैक्टर ट्रॉली से मिट्टी बालू का हो रहा है अवैध खनन

लखीमपुर खीरी से शरीफ अंसारी की रिपोर्ट
लखीमपुर खीरी। बड़ागांव में चल रही ट्रैक्टर ट्रॉली अवैध खनन मिट्टी बालू माफियालखीमपुर खीरी नकहा ब्लाक थाना शारदा नगर की ग्राम पंचायत बड़ागांव में चल रही ट्रैक्टर ट्रॉली अवैध खनन मिट्टी बालू माफिया द्वारा थाना शारदा नगर पुलिस की मिली भगत से हो रहा अवैध खनन मिट्टी बालू खनन किया जाता है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोहेल मंसूरी ने कहा की मोटी रकम देता हूं लेखपाल को पैसा एसडीएम साहब क्या करेंगे मैं साइन कराई पैसे देता हूं मैं क्यों डरूं थाने में तारीख पर पैसा जमा करवा लेते हैं 6000 मिट्टीकी की पार्थ ट्रॉली ट्रैक्टर के पैसे जमा बैलगाड़ी 1500 थाना शारदा नगर में जमा करता हूं सोहेल मंसूरी माफिया हौसले बुलंद कहना है मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता है पत्रकार चाहे जितनी खबर छापे में अधिकारियों को मोटी रकम देता हूं लेखपाल को₹3500 साइन अप मेरा कुछ बिगाड़ नहीं सकते जिसकी शिकायत जिला अधिकारी फोन द्वारा शिकायत की गई कई बार जिलाधिकारी खीरी व शारदा नगर थाना प्रभारी जिससे शिकायत की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं थाना शारदा नगर बालाजी मंदिर के पूरा शारदा नदी अवैध बालू ट्रैक्टर ट्रालियां माफिया पतरासी के ट्रैक्टर ट्रालियां कालिका पुरावा बालू खनन किया जा रहा है पतरासी माफिया कुछ कालिका पुरवा जिसकी थाना पुलिस फोन किया गया तो थाना प्रभारी फोन जानकारी देने में कोई भी पत्रकार जानकारी पूछता है तो थाना प्रभारी कहना है राजस्व विभाग चाहे लकड़ी की जानकारी लो फोन पर तो थाना प्रभारी कहते हैं विभाग से पूछो वन विभाग पूछो थाना से कोई जानकारी नहीं देते और सीधे विभाग से पूछिए क्योंकि थाने में मोटी रकम लेते हैं इसलिए जानकारी कोई फोन पर नहीं देते क्योंकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हर अधिकारी को आदेश दिए हैं की पत्रकार फोन से कोई जानकारी पूछे उसको देना चाहिए लेकिन थाना शारदा नगर की पुलिस नहीं मानती उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री जी के आदेशों की उड़ती है धजिया थाना शारदा नगर के क्षेत्र में अवैध खनन मिट्टी बालू खनन माफियाओं कोई डर नहीं क्योंकि उनके हौसले बुलंद पुलिस से मिलकर करते हैं क्योंकि थाने में अवैध बालू मिट्टी खनन करने वाले दलाल थाने में सारा दिन जमा रहती देखना अब यह है अवैध खनन मिट्टी बालू खनन माफियाओं कौन सी करवाई होती है या फिर जिले के अधिकारी ठंडा बस्ती में डाल देते हैं। बड़ागांव बीट सिपाही अरुण कुमार, शारदा नगर बीट का सिपाही विमल रावत शारदा नगर में शारदा नदी से खनन करवा रहे हैं जिसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक से की गई दिन-रात थाने के सामने शारदा नदी से खनन किया जा रहा है उसे पर कोई कार्रवाई नहीं की गई