स्वनिधि समृद्धि शिविर से हितग्राही हो रहें लाभान्वित

सारंगढ़ से प्रवीण थॉमस की रिपोर्ट
सारंगढ़ । भारत सरकार आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय के निर्देशानुसार 06 से 11 जनवरी 2025 तक छग के समस्त निकायों में शिविर का आयोजन किया जाना है । इसी तारतम्य में स्वनिधि से समृद्धि अंतर्गत सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले को भारत सरकार द्वारा चयनित किया गया है। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना अंतर्गत लाभान्वित हितग्राहियों का सामाजिक , आर्थिक प्रोफाईलिंग कार्य किया जाना है । प्रोफालिंग के उपरांत स्वनिधि से समृद्धि शिविर में लाभान्वित हितग्राहियों को शासन की 8 योजना प्रम. सुरक्षा बीमा योजना, प्रमं. जीवन ज्योति बीमा योजना, जननी सुरक्षा योजना, प्रमं.श्रम योगी मान धन योजना, प्रमं. जनधन योजना, वन नेशन वन राशन कार्ड, जननी सुरक्षा योजना, प्रमं. मातृ वंदना योजना, बीओसीडब्ल्यू में पंजीयन से लाभान्वित करवाना है। प्रधान मंत्री स्वनिधि योजना अंतर्गत जिले में अब तक नपालिका परिषद् द्वारा हितग्राही को इस योजना से लाभान्वित किया गया है । राज्य शासन के निर्देशानुसार 06 से 11 जनवरी 2025 तक नगरीय निकाय सारंगढ़ , बरमकेला,सरीया, सरसींवा, भटगांव एवं बिलाईगढ़ में शिविर के माध्यम से शासन की योजनाओं से लाभान्वित करने सामाजिक , आर्थिक प्रोफाईलिंग, स्वनिधि से समृद्धि का कार्य किया जा रहा है। इस शिविर में उनके परिवार सदस्यों का भी प्रोफाईलिंग कार्य किया जा रहा है।