Blog

डीएम कार्यालय पहुंचकर प्रधानों ने इंटरलॉकिंग ईंट, सीमेंट आदि की दरें बाजार मूल्य से भी कम किये जाने पर प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन

अफजल अली लखीमपुर खीरी जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

लखीमपुर खीरी जनपद के ग्राम प्रधानों ने इंटरलॉकिंग ईंट, जीआई पाइप ,सीमेंट आदि की दरें बाजार मूल्य से भी कम किये जाने पर मंगलवार को ग्राम प्रधानों ने जिलाधिकारी कार्यालय खीरी पहुंचकर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एडीएम को सौपा। ग्राम प्रधानों ने ज्ञापन देते हुए कहा इतनी कम दरों पर ग्रामों में विकास एवं निर्माण कार्य करा पाना सम्भव नही है हर वर्ष कुछ न कुछ मूल्य बढ़ता है, ये पहली बार है कि रेट बाजार दरों से भी कम कर दिए गए जिससे ग्राम पंचायत में कार्य करा पाना संभव नहीं है। अखिल भारतीय प्रधान संगठन जिला लखीमपुर खीरी के जिला अध्यक्ष सुमित तिवारी की नेतृत्व में सैकड़ो प्रधानों ने जिलाधिकारी कार्यालय लखीमपुर खीरी पहुंचकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एडीएम को देकर सरकारी दरों को बढ़ाए जाने की मांग करते हुए बताया कि लोक निर्माण विभाग ने एक पत्र जारी किया था जिसमें इंटरलॉकिंग जीआई पाइप लाइन सीमेंट आदि की दरें बाजार मूल्य से काफी कम कर दी गई है जिससे ग्राम पंचायत में निर्माण हो रहे विकासकारियों को कर पाना कतई संभव नहीं हो पा रहा है इससे ग्रामीणों को आवागमन के लिए रास्ते व पानी निकास के लिए जल भराव की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत एक ऐसी कार्यदायी संस्था है जो ग्राम पंचायत में हो रहे विकास कार्यों में प्रथम भूमिका निभाते हैं पिछले कई वर्षों से निर्माण कार्य में प्रयोग होने वाली सामग्री का मूल प्रति वर्ष कुछ ना कुछ शासन की तरफ से बढ़ाया जाता रहा है। लेकिन इस बार दरें बाजार मूल्य से कम हो जाने से ग्राम पंचायतो में विकास कार्यों को करा पाना संभव नही है। इस लिए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एडीएम को देकर सरकारी दरों को बढ़ाया जाने की मांग की गई है। इस दौरान निघासन ब्लाक के ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष श्याम मोहन दीक्षित। ग्राम पंचायत सिधौना के ग्राम प्रधान शिवराज कनौजिया। ग्राम पंचायत हरद्वाही के ग्राम प्रधान सौरभ वर्मा। ग्राम पंचायत लालापुर ग्राम प्रधान प्रदीप चौधरी सहित भारी संख्या में प्रधान मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button