
अंबिकापुर से रियाज हुसैन की रिपोर्ट
अम्बिकापुर नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2025 के अंतर्गत आज पूरे प्रदेश के नगरीय निकायों में महापौर, अध्यक्ष एवं पार्षदों के लिए मतदान किया जा रहा है। अंबिकापुर नगर निगम के 48 वार्डो के 143 मतदान केंद्रों में भी वोटिंग प्रक्रिया जारी है। सरगुजा संभागयुक्त श्री नरेन्द्र दुग्गा एवं सरगुजा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्री अंकित गर्ग द्वारा मतदान केंद्रों में चल रहे मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया।

उन्होंने नगर पालिक निगम अम्बिकापुर के मतदान केंद्र क्रमांक 75, 76, 77, 109, 107, 108, 84, 85, 86, 99, 100, 101, 102 का निरीक्षण किया। उन्होंने मतदान केंद्रों में चल रहे मतदान कार्यों का जायजा लेकर सुरक्षा सहित अन्य व्यवस्थाओं का अवलोकन किया एवं स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से मतदान मतदान कराने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए।