मध्यप्रदेश

अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट में फिर हुई एक मजदूर की मौत

मैहर – अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट मैहर में 2 दिन पूर्व दिनांक 27-8-2024 को एक मजदूर आपरेटर राजाराम कुशवाहा पिता ज्वाला कुशवाहा उम्र 56 वर्ष निवासी तिघरा कला मैहर की मौत का मामला अभी शांत नहीं हुआ था कि रविवार की रात पुनः एक मजदूर अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट प्रबंधन की लापरवाही का शिकार हुआ और उसकी मौत हो गई। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम रेजमा जिला सीहोर बिहार निवासी छोटू कुमार विगत ढाई माह पूर्व से सरला नगर सीमेंट प्रबंधन में बतौर मजदूर काम करता था। के बी मेहता कंस्ट्रक्शन कंपनी के अंतर्गत तकरीबन 3 000 मजदूर अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट सरला नगर में कार्य कर रहे हैं। छोटू कुमार भी उन्हीं मजदूरों में से एक था।

Advertisements
Advertisements

इन मजदूरों के निवास के लिए उक्त प्रबंधन द्वारा एक लेबर कॉलोनी का निर्माण कराया गया है जिसमें सभी मजदूर रह रहे हैं। रविवार की रात करीब 9:00 बजे छोटू कुमार पानी के टैंक के बगल से बने प्लेटफार्म पर बैठकर बर्तन धो रहा था इसी दरमियान पानी की टंकी की दीवार पलट जाने के कारण पहले तो उसका एक पैर कटा बाद में उसकी मौत भी हो गई। उक्त मजदूर की मौत के बाद लेबर कॉलोनी में रह रहे करीब 3000 से ज्यादा मजदूर सोमवार को काम पर नहीं गए। लेबर कॉलोनी में उपस्थित मजदूरों ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त कॉलोनी में प्रदूषण युक्त पानी दिया जा रहा है तथा शौचालय इत्यादि संक्रमण युक्त हैं इसके अलावा सेफ्टी का कोई भी इंतजाम नहीं है । नरकीय जिंदगी जीते हुए वह मजदूरी का काम करने के लिए मजबूर है। मजदूरों ने बताया कि उक्त घटना घटित होने के बाद कंस्ट्रक्शन तथा सीमेंट प्रबंधन के जवाबदार व्यक्तियों को घटना की जानकारी दी गई लेकिन उन्हें किसी प्रकार की सहायता उपलब्ध नहीं कराई गई, लिहाजा स्वयं एंबुलेंस के माध्यम से पीड़ित को जबलपुर हॉस्पिटल के लिए ले जाया गया लेकिन उसकी मौत हो गई।

Advertisements


समाचार लिखे जाने तक लेबर कॉलोनी में रह रहे मजदूरों ने काम का बहिष्कार कर दिया है, तथा कंस्ट्रक्शन एवं सीमेंट प्रबंधन से मृतक को 30 लाख रुपए दिए जाने की मांग कर रहे हैं ।साथ ही भविष्य में ऐसी कोई घटना न हो इसके लिए सेफ्टी की लिखित गारंटी मांग रहे हैं। गौरतलब है कि लेबर कॉलोनी के इस रहायशी इलाके में रहने के लिए प्रदूषण और संक्रमण युक्त वातावरण में जिंदगी गुजार रहे मजदूर बिना किसी बुनियादी सुविधाओं के प्रबंधन में ड्यूटी दे रहे हैं । उनके नहाने के लिए बनाई गई टंकियों में प्रदूषित पानी है जिसमें कीड़े बिलबिला रहे हैं।
मजदूरों ने काम का बहिष्कार किया है लेकिन सभी मजदूर मजदूर कॉलोनी में ही बैठे हैं। गांधीवादी तरीके से उन्होंने काम का बहिष्कार जरूर किया है, लेकिन उनके द्वरा अभी तक फैक्ट्री प्रबंधन के गेट पर किसी भी तरह का प्रदर्शन आदि नहीं किया गया है ।हालांकि समाचार लिखे जाने तक थाना प्रभारी मैहर अनिमेष द्विवेदी दल बल के साथ मौके पर पहुंच चुके हैं। स्थिति शांतिपूर्ण है ।अब देखना होगा कि फैक्ट्री प्रबंधन अथवा संबंधित कंस्ट्रक्शन कंपनी मजदूर की मौत पर कितनी संवेदनशील है और मृतक के आश्रितों परिजनों के लिए क्या क्षतिपूर्ति तय करती है।
अल्ट्राटेक सीमेंट सरला नगर के गेट पर मजदूरों का जमकर हंगामा
मजदूर की मोत को लेकर प्लांट के मजदूरों का एवं क्षेत्र की जनता का प्लांट एवं मैनेजमेंट के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश देखने को मिल रहा है सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मैनेजमेंट की बड़ी लापरवाही आई सामने।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button