Blog

सपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यकर्ता की दुकान में तोड़ फोड़ कर मचाया तांडव

लखीमपुर खीरी से शरीफ अंसारी
लखीमपुर खीरी थाना शारदा नगर के अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़गांव में दबंगों ने किराने की दुकान पर तोड़फोड़ की तोड़फोड़ करने वाले काफी दबंग है सपा कार्यकर्ता है भाजपा कार्यकर्ता मुबारक अली पिता का नाम मुन्ना की दुकान पर सपा कार्यकर्ता अपनी दबंगई से दुकान पर तोड़फोड़ किया मारपीट करने वाले सपा कार्यकर्ता यासीन अंसारी पिता का नाम इस्माइल अंसारी अनीश अंसारी काफी दबंग है नफीस अंसारी नसीम अंसारी जो यह प्रधान अब्दुल हसीबा इनके गुरुदेव काफी दबंग है भाजपा कार्यकर्ताओं को परेशान करवा रहा अपने गुरुओं से प्रधान अब्दुल हसीबा प्रधान अपने आदमियों से दबंगई करवाता है

Advertisements
Advertisements

जिसको देखो उसे पर हमला करवा रहा जब से सपा सरकार के सांसद बने हुए तभी से बड़े गांव की ग्राम पंचायत प्रधान अपने दबंगई करवाता है उससे पहले अपने आदमियों से बंदूक से हमला करवाया था मटर खान के ऊपर राजनीतिक दबाव बना रहा इलेक्शन जितने के चक्कर में अपने आदमियों से लोगों के ऊपर हमला करवा रहा है मुबारक अंसारी इस्लामिया स्कूल के पास किराने की दुकान खुली हुई उसे पर अपने आदमियों से दबंगई करवाई मुन्ना को पिटवाया मुबारक को पिटवाया फुरकान अली को पिटवाया पीटने वाले यासीन अंसारी अनीस अंसारी नफीस अंसारी नसीम अंसारी इतने दबंग है इसको देखो चौराहे के ऊपर मरते हैं यासीन तो हसिया से लोगों का पेट भरता इतना दबंग जानवरों को जगह करता है काफी दबंग लोग हैं

Advertisements

प्रधान के आदमी है प्रधान जो चाहता है वह अपने आदमियों से करवाता है लोगों की जगह छिंदवाड़ा प्रधान का काम इतने दबंग प्रधान के आदमी है अतिक्रमण करते हैं प्रधान करवाता और आधैव कब्जा करा था तालाबों के ऊपर जितनी खुराफात बड़े गांव के अंदर प्रधान के आदमी करते हैं तो करवाता है क्योंकि थाना शारदा नगर पुलिस बीट के सिपाही मुबारक अंसारी उनके पिता मुन्ना अंसारी को परेशान करती क्योंकि भाजपा कार्यकर्ता भी है इन्हीं को पुलिस परेशान करती है सुबह क्योंकि मुबारक प्रार्थना पत्र थाना शारदा नगर दे चुके सपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ लेकिन पुलिस उनके घर नहीं जाती भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित करती अब देखना यह है उच्च अधिकारी क्या सी कार्रवाई करते हैं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button