लखीमपुर-खीरी । तालाबों का अस्तित्व मिटने पर लगे हुए हैं वह माफिया और जिम्मेदारों का मिल रहा है उनका भरपूर सहयोग

लखीमपुर खीरी से शरीफ अंसारी की रिपोर्ट
लखीमपुर-खीरी । तालाबों का अस्तित्व मिटने पर लगे हुए हैं वह माफिया और जिम्मेदारों का मिल रहा है उनका भरपूर सहयोग जिसका परिणाम यह है कि गांव से तालाब का नाम अनुसार ही गायब होता जा रहा है ताजा मामला ग्राम बडेहरा पोस्ट बड़ागांव थाना शारदानगर

मे तालाब का नम्बर 3175 है जो बडेहरा के स्कूल से पूरब है की तरफ है जिसमें रामू पुत्र आमिका प्रसाद वर्मा तथा मनोज पुत्र आमिका प्रसाद और रामनरेश पुत्र छब्बू लाल वर्मा तथा
प्रदीप पुत्र ब्रजकिशोर वर्मा और
रामशरन मिश्रा पुत्र छेदीलाल मिश्रा ये लोग मौके पर दो दिन से बराबर कब्जा कर रहे है है मिट्टी पटाई कर रहे हैं और तालाब पर कब्जा करना अपराध की क्षेत्री में आता है लेकिन जिम्मेदार खामोश है जिसकी सूचना जिला अधिकारी,उप जिलाधिकारी, तहसील, और 1076 पर की गई उसके बाद भी तालाब पर पटाई कर कब्जा हो रहा