निघासन पलिया हाइवे बल्लीपुर मोड के पास हुआ भयंकर एक्सीडेंट एक की मौत अन्य कई घायल


निघासन पलिया हाइवे बल्लीपुर मोड के पास हुआ भयंकर एक्सीडेंट एक की मौत अन्य कई घायल
शिव शंकर जायसवाल निघासन तहसील रिपोर्टर
निघासन खीरी। मझगई थाना क्षेत्र के निघासन पलिया हाइवे बल्लीपुर मोड के पास हुआ भयंकर एक्सीडेंट तेज रफ्तार से आ रही टीयूवी 300 महिंद्रा गाड़ी ने बाइक सवार को मारी टक्कर एक व्यक्ति की मौत कई अन्य घायल सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची मझगई थाने के तेजतर्रार प्रभारी निरीक्षक पुष्पराज कुशवाहा अपनी पुलिस टीम के साथ ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को उपचार के लिए पलिया सीएचसी भेजा गया है।


मिली जानकारी अनुसार आपको बता दें निघासन पलिया हाइवे रोड पर बल्लीपुर मोड थाना मझगई क्षेत्र में एक टीयूवी 300 महिंद्रा गाड़ी नंबर यूके 07 बी एक्स 7491 दूसरी साइड से आ रही मोटर साइकिल यूपी 31 बी ई 9033 हीरो स्प्लेंडर व मोटर साइकिल यूपी 31 बीएम 0149 स्प्लेंडर प्लस में बेहद लापरवाही व तेज गति से चलाते हुए टक्कर मार दी जिससे मोटरसाइकिल सवार एक महिला दो बच्चे व तीन पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें सरकारी वाहन व प्राइवेट वाहन तथा एंबुलेंस के जरिए सीएचसी पलिया भेजा गया घायलों में गुलफाम पुत्र नेता उम्र लगभग सत्ताईस वर्षिय निवासी बम्हनपुर की सीएचसी पलिया में मृत्यु हो गई,


इरफान पुत्र मुन्ना निवासी द्वारका पुरवा थाना मझगई उम्र चौबीस वर्ष तथा दूसरी मोटर साइकिल सवार असलम पुत्र मुख्तयार उम्र 45 वर्ष ग्राम सिंगहा खुर्द थाना सिंगाही, नगमा खातून पत्नी असलम उम्र बयालीस वर्ष निवासी सिंगहा खुर्द थाना सिंगाही व दो बच्चे हमना उम्र दस वर्ष व एक बच्चा नाम नामालूम गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका इलाज सीएचसी पलिया में चल रहा है। दोनों मोटरसाइकिल व टीयूवी 300 गाड़ी थाना मझगई पुलिस ने कब्जे में ले लिया। वही मृतक का शव पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्यवाही की जा रही है।मौके पर सांति व्यवस्था कायम है।