Blog

लूट का 24 घण्टे के अंदर पुलिस ने किया खुलासा एक घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचा चाकू के साथ चार अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

अफजल अली लखीमपुर खीरी जिला ब्यूरो चीफ

लखीमपुर खीरी जनपद के धौरहरा थाना क्षेत्र में हुई लूट का पुलिस ने चौबीस घंटे के अंदर किया खुलासा बता दें 28/5/2024 को  सन्तोष कुमार पुत्र तेजी निवासी ग्राम पिपरिया मजरा कुम्हेना थाना धौरहरा जनपद खीरी ने चार अज्ञात बदमाशो द्वारा रात्रि ग्यारह बजे सिसैय्या ढखेरवा रोड रामलीला ग्राऊण्ड के पास पुलिया पर मोटर साईकिल रोक कर कनपटी पर अवैध तमंचा लगाकर दो हज़ार रूपए व एक एन्ड्राइड मोबाइल फोन लूटे जाने व जान से मारने की धमकी की सूचना थाना धौरहरा पर दी थी जिस पर तत्काल 264/2023 धारा 392/506 भादवि पंजीकृत किया गया। उच्चाधिकारीगणों द्वारा पुलिस टीमें गठित कर तत्काल सफल अनावरण हेतु दिये गये निर्देश के क्रम में गठित पुलिस टीम द्वारा 24 चौबीस घण्टे के अन्दर सुबह समय करीब चार बजकर तीस मिनट पर नरैना बाबा रोड पर जी.जी.आई.सी. स्कूल से आगे राहुल सिंह की आम की बाग मे से चारो अभियुक्तगण को क्रमशः 1. दिलशाद पुत्र एकलाख निवासी मोहल्ला आचार्य टोला कस्बा व थाना धौरहरा जिला खीरी। 2. समीर शेख पुत्र बब्लू शेख निवासी मोहल्ला बारिन टोला कस्बा व थाना धौरहरा जनपद लखीमपुर खीरी। 3. रोहित नाग पुत्र रामअवतार निवासी मोहल्ला आचार्य टोला कस्बा व थाना धौरहरा जिला खीरी। 4. निशेष उर्फ चोटू पुत्र सुरेश बारी निवासी मोहल्ला कोरियाना कस्बा व थाना धौरहरा जिला खीरी को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक अदद तमंचा तीन सौ पन्द्रह बोर व एक अदद कारतूस जिन्दा तीन सौ पन्द्रह बोर एक अदद चाकू ,एक अदद वीवो मोबाइल एण्ड्रायड व ग्यारह सौ रूपया नकद बरामद करते हुए चारों अभियुक्तो को जिला कारागार लखीमपुर खीरी भेजा गया है। गिरफ्तारी एवं बरामदगी करने वाली पुलिस टीम। 1- उ0नि0  रामजीत यादव थाना धौरहरा। 2- उ0नि0 मोहन सिंह। 3- हे0का0 मनोज सिंह। 4- हे0का0 ओमप्रकाश।

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button