Advertisement Carousel
छत्तीसगढ़जशपुर नगर

जन संपर्क अधिकारी नूतन सिदार को बर्खास्त करने सर्व पत्रकार संघ ने रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया, मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

Ad

शैलेंद्र कुमार सह संपादक की रिपोर्ट

जशपुर– मुख्यमंत्री के गृह जिले जशपुर में पत्रकारों को करोड़ों की मानहानि का नोटिस एवं आत्महत्या में फँसाने की धमकी देकर लोकतंत्र पर हमला। वहीं प्रदेश भर से आए सर्व पत्रकार संघ ने एकजुटता दिखाकर दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने को लेकर प्रशासन के माध्यम से जशपुर में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है।

Advertisements
Advertisements

जनसंपर्क अधिकारी नूतन सिदार की दबंगई

1 जनसंपर्क विभाग की सहायक संचालक ने अपने अधीनस्थ कर्मचारी की शिकायत का दुरुपयोग कर पत्रकारों को एक-एक करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजवाना।
2. पत्रकारों को फोन पर आत्महत्या में फँसाने की धमकी दी गई, जो न केवल घोर आपराधिक कृत्य है बल्कि प्रेस की स्वतंत्रता पर सीधा हमला।

Advertisements

3. शासकीय जन संपर्क वाट्सअप ग्रुप का निजीकरण कर पत्रकारों का अपमान किया गया। जिस ग्रुप में कलेक्टर जशपुर रोहित व्यास भी मौजूद थे, फिर भी प्रशासन के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गयी।
4. यह पूरा घटनाक्रम जनसंपर्क विभाग और उसके शीर्ष नेतृत्व की कार्यशैली पर गंभीर प्रश्न खड़ा करता है।
5. पत्रकार को अपराधी शब्द लिख कर सम्बोधित किया गया है।

सर्व पत्रकार संघ ने की न्याय की मांग
1. सहायक संचालक नूतन सिदार के विरुद्ध तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर सेवा से बर्खास्तगी की जाए।
2. विभागीय सर्वोच्च अधिकारी जनसंपर्क आयुक्त इस शर्मनाक प्रकरण के लिए सार्वजनिक माफीनामा जारी करें।
3. चूंकि विभाग माननीय मुख्यमंत्री जी का है और संवाद प्रमुख डॉ रवि मितल के कंर्थों पर उनकी छवि को सुधारने का दायित्व प्रमुख रूप से दिया गया है विभाग के एक अधिकारी के द्वारा पत्रकारों को फसाने की साजिश की जा रही है, इसलिए सार्वजनिक रूप से संवाद प्रमुख को माफीनामा देना होगा।
4. इस प्रकरण की विशेष उच्च स्तरीय जांच समिति गठित कराई जाए ताकि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिल सके।
5. यह घटनाक्रम सिविल सेवा आचरण नियम 1964 एवं 1965 का खुला उल्लंघन है। अतः इस आधार पर भी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए।

आइए जानते हैं आखिर क्या है पूरा मामला

जशपुर जिला जनसम्पर्क कार्यालय में पदस्थ अंशकालिक कर्मचारी रविन्द्र राम ने अपने अधिकारी नूतन सिदार पर मानसिक प्रताड़ना का गंभीर आरोप लगाया है।

पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक एवं सिटी कोतवाली थाना जशपुर में लिखित शिकायत देकर पूरे मामले की जांच कर कानूनी कार्यवाही की मांग की है।

शिकायत पत्र में कर्मचारी रविन्द्रनाथ राम पिता गेन्दा राम, निवासी रूपसेरा खखरा पाठ, पोस्ट-पतराटोली ने बताया है कि वह वर्ष 2012 से जनसम्पर्क कार्यालय जशपुर में कार्यरत है। मात्र 4,600 रुपये मासिक मानदेय पर नियुक्त होने के बावजूद उससे फोटोग्राफी, ड्राइविंग, कंप्यूटर ऑपरेटर, फोटो प्रदर्शनी तैयार करना एवं यहां तक कि निजी कार्य तक करवाए जाते थे।

पीड़ित का आरोप है कि राज्योत्सव 2024 के बाद से अधिकारी नूतन सिदार द्वारा उसे लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा है। काम में लापरवाही का आरोप लगाकर सार्वजनिक रूप से अपमानित किया जाता था। यहां तक कि अधिकारी द्वारा उसे SC/ST एक्ट में फंसा कर जेल भिजवा देने की धमकी भी दी गई। लगातार प्रताड़ना और मानसिक दबाव से परेशान होकर पीड़ित ने बताया कि वह 13 अगस्त 2025 की शाम लगभग 7:30 बजे कीटनाशक खाकर आत्महत्या करने को मजबूर हो गया था। वहीं पीड़ित कर्मचारी रविन्द्र राम ने थाना प्रभारी जशपुर को आवेदन देकर पूरे मामले की गम्भीरता से जांच कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।

Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button