Advertisement Carousel
राज्य

शिक्षा संस्थानों में बदलाव की शुरुआत: हरियाणा में गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक का नाम बदला, देखें नई पहचान

Ad

हरियाणा 
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पिंजौर में श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के अवसर पर आयोजित शहीदी यात्रा में शिरकत की। यह नगर कीर्तन 11 नवंबर को पंचकूला जिले से शुरू होकर विभिन्न स्थानों से होते हुए 24 नवंबर को कुरुक्षेत्र की धरती पर समाप्त होगा। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि यह यात्रा श्री गुरु तेग बहादुर जी के तप, त्याग, विचार और धर्म के लिए उनकी शहादत को जन-जन तक पहुंचाने का हरियाणा सरकार का प्रयास है। उन्होंने कहा, “मुझे इस पवित्र आयोजन में भाग लेने का अवसर मिला, यह मेरे लिए बहुत गर्व की बात है।” मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि श्री गुरु तेग बहादुर जी ने मानवता की रक्षा के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित किया।

Advertisements

अंबाला के गवर्नमेंट पॉलिटेक्निकल का नाम बदला
इस अवसर पर अंबाला में स्थित गवर्नमेंट पॉलिटेक्निकल का नाम गुरु तेग बहादुर जी के नाम पर रखने की घोषणा की गई। इसके अलावा, चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में श्री गुरु तेग बहादुर अनुसंधान पीठ स्थापित की गई। यमुनानगर में बन रहे मेडिकल कॉलेज और पंचकूला से पोंटा साहिब मार्ग का नाम भी श्री गुरु तेग बहादुर जी के नाम पर रखा गया है। लखनौर साहिब में माता गुजरी देवी के नाम से VLDA कॉलेज बनाने का काम भी किया गया।

Advertisements

25 नवंबर को पीएम मोदी पहुंचेंगे कुरुक्षेत्र 
25 नवंबर को कुरुक्षेत्र में आयोजित श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शिरकत करेंगे। मुख्यमंत्री ने प्रदेश वासियों को इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया है।

 

Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button