छत्तीसगढ़सारंगढ़सारंगढ़ - बिलाईगढ़

वृद्धों की खुशी हेतु शांति सीता समिति ने सामाग्री बांटी

सारंगढ़ । श्री शांति सीता सेवा समिति सारंगढ़ द्वारा नवरात्रि पर्व पर आशा वृद्धाश्रम में जाकर वृद्ध माताएं एवम् वृद्धों को फल व नाश्ता वितरण किया गया, साथ ही सब्जी व सुपर एक्सटेंशन बॉक्स ( विद्युत उपकरण ) दो नग कूलर प्रदान किए गए । साथ ही वहां एक व्यवस्था बनवाई गई की कोई भी श्रद्धालु 500 रुपए देकर अपने जन्मदिन ,शादी सालगिरह या अन्य कोई भी खुशी के मौके पर आश्रम जाकर वृद्धों को अपने हाथों से भोजन करवा सकते हैं ।

 

Advertisements

Advertisements

 

Advertisements

इसके लिए मोबाइल नंबर पर 91311 20825 पर संपर्क कर सकते हैं । उक्त कार्यक्रम में श्री अनुदत्त शर्मा जी विक्रय प्रतिनिधि एवम् श्री लखन लाल वारे जी का भी सहयोग रहा । वृद्धाश्रम में विकलांग रमेश वारे अपने पिता लखन वारे से मिलकर काफी खुश हुए । श्री शांति सीता सेवा समिति सारंगढ़ का उद्देश्य भी यही रहता है की आश्रम में रह रहे सभी वृद्ध हमेशा खुश रहें ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button