छत्तीसगढ़

कोरबा: एनीकट पवरा में लूट करने वाले गिरफ्तार, मुख्य आरोपी अभी भी फरार

कोरबा से वर्षा चौहान
कोरबा जिले के बांगो थाना क्षेत्र में एनीकट पवरा में लूटपाट की घटना में शामिल आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यू.बी.एस. चौहान और नेहा वर्मा के मार्गदर्शन में की गई इस कार्रवाई में बड़ी सफलता हासिल हुई है।

घटना की शुरुआत तब हुई जब प्रार्थी जयेश मिश्रा, जिनकी कंपनी बीपी मिश्रा एण्ड कंपनी ताननदी में एनीकट निर्माण का काम कर रही थी, ने 31 अगस्त 2024 को रिपोर्ट दर्ज कराई। रात के समय अज्ञात नकाबपोश लुटेरों ने कैम्प में घुसकर चौकीदार और सुपरवाइजर को बंधक बनाकर 4 बैटरी, 2 पानी पंप और 80 लोहे की प्लेटों सहित अन्य सामान लूट लिया।

विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए, पुलिस ने आरोपियों राजू मरकाम, रविन्द्र आचार्य, आयुष, सूरज, और अभिषेक सारथी को गिरफ्तार कर लिया। इनसे लूट में प्रयुक्त पिकअप वाहन और मोटरसाइकिल के साथ-साथ नगद 4700 रुपये भी बरामद किए गए हैं। हालांकि, प्रकरण के मुख्य आरोपी अब भी फरार हैं, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया गया है।

इस मामले को सुलझाने में बांगो थाने के अधिकारी और सायबर टीम कोरबा की अहम भूमिका रही।

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button