Advertisement Carousel
उत्तर प्रदेश

लखीमपुर खीरी में 5100 शहरी लाभार्थियों को पीएम आवास योजना की पहली किस्त

Ad

फर्स्ट छत्तीसगढ़ न्यूज से अफजल अली

Advertisements

लखीमपुर खीरी में 5100 शहरी लाभार्थियों को पीएम आवास योजना की पहली किस्त, सीएम ने किया 51 करोड़ रुपये का ऑनलाइन हस्तांतरण

Advertisements
Advertisements

अटल सभागार में भव्य आयोजन, सीएम के कार्यक्रम की हुई लाइव स्ट्रीमिंग

लखीमपुर खीरी। शहरी गरीबों के पक्के आवास का सपना साकार करने की दिशा में सरकार ने रविवार को एक बड़ा कदम उठाया। मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी-2.0 के तहत 5100 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 51 करोड़ रुपये की पहली किस्त डीबीटी के माध्यम से सीधे उनके खातों में हस्तांतरित की।

कलेक्ट्रेट स्थित अटल सभागार में भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में लाभार्थियों ने विधायक (धौरहरा) विनोद शंकर अवस्थी, डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह और पीओ डूडा संगीता सिंह की मौजूदगी में सीएम के कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग देखी और सुनी। सीएम ने बटन दबाकर सभी लाभार्थियों के खातों में एक-एक लाख की धनराशि अंतरित की। इस दौरान विधायक विनोद शंकर अवस्थी ने डीएम व एडीएम के साथ लाभार्थियों को आवास के स्वीकृति पत्र वितरित किए।

पीएम आवास योजना से गरीबों को सम्मान और सुरक्षित भविष्य’ : विधायक

विधायक विनोद शंकर अवस्थी ने कहा कि पीएम आवास योजना केवल पक्का घर नहीं, बल्कि गरीबों को सम्मान, सुरक्षा और आत्मनिर्भर भविष्य देती है। उन्होंने कहा कि पीएम और सीएम के नेतृत्व में अब गरीबों का पक्का आवास सपना साकार होता लक्ष्य बन गया है। विधायक ने लाभार्थियों से अपील की कि वे इस सहायता का सदुपयोग कर गुणवत्तापूर्ण निर्माण कराएं और प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करें।

डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने लाभार्थियों को दी बधाई

डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने कहा कि यह कार्यक्रम सिर्फ घर देने तक सीमित नहीं है, बल्कि गरीबों के जीवन में सम्मान, सुरक्षा और आत्मनिर्भरता की सौगात है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी योजनाओं का लाभ समय पर, पारदर्शी और व्यवस्थित रूप से हर पात्र नागरिक तक पहुंचे, ताकि हर परिवार नई छत के साथ खुशहाल और समृद्ध जीवन की दिशा में कदम बढ़ा सके। एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि योजना गरीबों के जीवन में न सिर्फ छत, बल्कि आत्मसम्मान और आशाओं का आधार भी बन रही है।
                       
अब हमारी भी छत है…” : पीएम आवास योजना से भावुक हुए हीरालाल थारू, मुख्यमंत्री से संवाद में छलका धन्यवाद

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से वर्चुअल संवाद के दौरान पीएम आवास योजना (शहरी) के पलिया से लाभार्थी थारू समुदाय के हीरालाल थारू भावुक नजर आए। उन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष चरण स्पर्श कर कोटि-कोटि प्रणाम किया। मुख्यमंत्री ने स्नेहपूर्वक अभिवादन स्वीकार करते हुए जिले में थारू समुदाय की आबादी और उनकी सामाजिक स्थिति के बारे में जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने जब पूछा कि अब तक आवास नहीं था, तो हीरालाल ने बताया कि पहली बार उन्हें पक्का आवास मिला है। इस पर मुख्यमंत्री ने बधाई देते हुए कहा कि यह सरकार की योजनाओं की सार्थकता है।

संवाद के दौरान हीरालाल ने बताया कि उनकी माता को निराश्रित महिला पेंशन, उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर, राशन कार्ड, शौचालय और निशुल्क विद्युत कनेक्शन का लाभ मिला है। मुख्यमंत्री ने कहा कि योजनाओं का लाभ समय पर लेना जरूरी है और थारू समाज के हर व्यक्ति व हर गरीब को इसके लिए जागरूक कर प्रेरित किया जाना चाहिए। इससे समाज का व्यापक उत्थान संभव है।
मुख्यमंत्री के सुझाव पर हीरालाल ने थारू समुदाय की ओर से प्रधानमंत्री को आभार व धन्यवाद पत्र लिखने की बात कही। इस पर उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए भरोसा दिलाया कि वे पूरे समाज की ओर से यह संदेश जरूर पहुंचाएंगे।

मुख्यमंत्री की बातों से उत्साहित हीरालाल ने थारू समुदाय की ओर से प्रधानमंत्री को आभार और धन्यवाद पत्र लिखने का संकल्प लिया। खुशी से भरे स्वर में उन्होंने कहा कि सरकार ने जो भरोसा और सम्मान दिया है, उसे शब्दों में पिरोकर वे पूरे समाज की भावनाएं जरूर पहुंचाएंगे।

Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button