Advertisement Carousel
Blog

चाकू लेकर दहशत फैलाने वाले दो बदमाश गिरफ्तार, रतनपुर पुलिस की सख्त कार्रवाई

Ad

Advertisements

चाकू लेकर दहशत फैलाने वाले दो बदमाश गिरफ्तार, रतनपुर पुलिस की सख्त कार्रवाई

Advertisements

बिलासपुर/रतनपुर।

नववर्ष आगमन एवं क्रिसमस त्योहार को शांतिपूर्ण बनाए रखने के उद्देश्य से रतनपुर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों के विरुद्ध लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में पुलिस ने चाकू दिखाकर आमजनों को डराने-धमकाने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 24 दिसंबर 2025 को थाना रतनपुर को फोन के माध्यम से सूचना मिली कि एक व्यक्ति मेलाभाठा रतनपुर के पास तथा दूसरा खंडोबा मंदिर रतनपुर के समीप सार्वजनिक स्थान पर धारदार चाकू दिखाकर आने-जाने वाले लोगों को भयभीत कर उत्पात मचा रहे हैं। सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए उनके निर्देश पर तत्काल पुलिस टीम गठित कर दोनों स्थानों पर रवाना की गई।

Advertisements


पुलिस टीम ने मेलाभाठा क्षेत्र में घेराबंदी कर चाकू लहराकर दहशत फैला रहे गणेश कुमार सूर्यवंशी पिता स्व. भीमराम सूर्यवंशी, उम्र 18 वर्ष 02 माह, निवासी मेलाभाठा रतनपुर को गिरफ्तार किया। वहीं खंडोबा मंदिर के पास से आकाश यादव उर्फ बुगलू पिता मोहित राम यादव, उम्र 20 वर्ष, निवासी जलसो, थाना कोनी, जिला बिलासपुर को पकड़ लिया गया। तलाशी के दौरान दोनों आरोपियों के कब्जे से धारदार चाकू बरामद कर जप्त किया गया।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विधिवत कार्रवाई करते हुए उन्हें माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक निलेश पाण्डेय, उप निरीक्षक पवन सिंह, प्रधान आरक्षक बलदेव सिंह, आरक्षक गोविंदा जायसवाल एवं पवन ठाकुर का विशेष योगदान रहा। रतनपुर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि आगामी त्योहारी अवधि में शांति भंग करने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी।

Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button