firstchhattisgarhnews

Advertisements

लखीमपुर खीरी। शटर व फ्रीजर में उतरे करन्ट की चपेट में आने से चाचा भतीजे की मौके पर ही हुई दर्दनाक मौत।

ParasRam Satyam
3 Min Read
Advertisements

अफजल अली लखीमपुर खीरी जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

लखीमपुर खीरी। फूलबेहड़ थाना क्षेत्र के सुन्दरवल कस्बे में स्थित शराब भट्ठी दुकान के पड़ोस में अण्डे, नमकीन, बिस्किट की केंटीन के शटर व फ्रीजर में उतरे करन्ट की चपेट में आने से चाचा भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई। सुबह जब ग्रामीण उधर से निकले तो दोनों के शव दुकान में फर्स पर पड़े देख पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस पहुँची तो पूरी दुकान में करेंट दौड़ रहा है। पुलिस ने बिजली विभाग को बुला कर बिजली कटवाई। तब शव को बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। थाना नीमगाँव क्षेत्र के बेहजम निवासी दीपक उम्र तीस वर्षीय पुत्र गंगाराम, चचेरा भाई विमल और साढ़ू रोहित पार्टनर शिप में फूलबेहड़ क्षेत्र के सुन्दरवल चौराहे पर शराब भट्ठी के पड़ोस की दुकान में अण्डा, नमकीन , बिस्किट, ठन्डे पानी के पाउच बोतल सहित तमाम खाने पीने की चीजो की कैंटीन चलाते थे। शनिवार को विमल घर चला गया तो उसके बदले में उसका भतीजा धीरज कैंटीन पर आकर रुका हुआ था।

हर दिन देर रात तक कैंटीन चलाते थे। सोमवार सुबह पाच बजे ग्रामीण उधर से निकले तो दुकान का आधा शटर खुला हुआ था। दीपक उम्र तीस वर्षीय पुत्र गंगाराम व भतीजा धीरज उम्र उन्नीस वर्षीय पुत्र रमेश चंद्र के शव फ्रीजर से चपके हुए थे। ये देख पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने देखा तो शटर और फ्रीजर में करंट दौड़ रहा था। पुलिस ने बिजली विभाग को फोन कर बुलाकर बिजली का तार कटवाया। तब जाकर दोनों के शव को बाहर निकाला जा सका। दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फूलबेहड़ प्रभारी निरीक्षक आलोक धीमान ने बताया कि कैंटीन चलाने वाले रिश्ते के चाचा भतीजे की करंट की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई थी। कैंटीन में शटर और फ्रीजर में करंट उतरा हुआ था। मौके पर पहुचकर बिजली विभाग के कर्मचारी को बुला कर तार कटवाया गया तब जाकर शव बाहर निकाले जा सके। दोनों शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Share this Article
Leave a comment